भेष बदलकर दिल्ली में छिपा परिवार अरेस्ट, मारपीट मामले में संलिप्त थे आरोपी, सरदार बनकर रह रहा था घर का मुखिया

By: May 30th, 2023 12:06 am

नादौन के मारपीट मामले में संलिप्त थे आरोपी, सरदार बनकर रह रहा था घर का मुखिया

स्टाफ रिपोर्टर-हमीरपुर

कानून से बचने के लिए भेष बदलकर दिल्ली में छिपे परिवार को हमीरपुर पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। परिवार नादौन उपमंडल के तहत आने वाले क्षेत्र से संबंध रखने वाला है तथा मारपीट के मामले में संलिप्त है। मारपीट तथा कुछ लोगों को कमरे में बंद करने के मामले में माननीय न्यायालय में पेश न होने के चलते इस परिवार को उद्घोषित अपराधी करार दे दिया गया। उद्घोषित अपराधी करार देने के बाद पुलिस ने इसकी तलाश शुरू की, लेकिन परिवार का कहीं कोई पता नहीं चला। इसे जनवरी 2023 में उद्घोषित अपराधी करार दिया था। पुलिस को सूचना मिली कि परिवार दिल्ली में रह रहा है। पुलिस के पीओ सैल की टीम ने दिल्ली में दबिश दी तथा कुछ दिन तलाश करने के बाद परिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। परिवार में व्यक्ति उसकी पत्नी तथा बेटी शामिल है।

परिवार का मुखिया सरदार का भेष बनाकर रह रहा था तथा एक गुरुद्वारे में काम करता था। जानकारी के मुताबिक मामला वर्ष 2014 का है। मामले में एक परिवार की किसी के साथ लड़ाई झगड़़ा हो गया। बताया जाता है कि कुछ लोगों को कमरे में कैद कर दिया था। बाद में मामला नादौन पुलिस थाना में जाकर पहुंचा। पुलिस ने आईपीसी की धारा 451, 364, 323, 34 में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। पुलिस के माध्यम से मामला माननीय न्यायालय नादौन में पहुंचा। माननीय न्यायालय में काफी समय से पेश न होने वाले परिवार के सदस्यों को जनवरी 2023 में उद्घोषित अपराधी करार दिया गया तथा पुलिस को इन्हें गिरफ्तार करने के आदेश जारी किए थे। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डा. आकृति शर्मा का कहना है कि तीन लोगों को माननीय न्यायालय की तरफ से उद्घोषित अपराधी करार दिया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App