एसडी स्कूल के चार छात्र टॉप टेन मेें

By: May 27th, 2023 12:17 am

स्टाफ रिपोर्टर-हमीरपुर
एसडी पब्लिक स्कूल हमीरपुर का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। चार विद्यार्थियों ने टॉप-टेन में अपनी जगह बनाई। नमन भारद्वाज ने 686 अंक लेकर हिमाचल शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में नौवां स्थान पर, शानवी ने 685 अंक लेकर दसवां, आंचल शर्मा ने 685 अंक लेकर दसवां तथा अमन कुमार ने 685 अंक लेकर प्रदेश भर में दसवां स्थान प्राप्त किया है।

इसके अलावा 48 छात्रों ने 90 से अधिक अंक लिए जिनमें मृदुल लखनपाल (684), अक्षिता शर्मा (684), खुशबू (682), अद्विक गंगोटी (681), सेजल शर्मा (680), प्राची इंदोरिया (680), वंशिका (678),कृतिका ठाकुर(677), कनूप्रिया (676), एंजल (674), शिवानी कटोच (673), रिशव शर्मा (672), नवीन ठाकुर(671), पियुष कुमार (671), निशांत ठाकुर(671), सूरज ठाकुर (668),प्रज्ञा शर्मा (665),अदिति ठाकुर (662), रिद्धित गर्ग (660), निशांत शर्मा (659), सानिया (659), अंशिका शर्मा (657), आदित्य शर्मा (656),अंशिका ढड़वाल(654), आयुष (654), आदित्य पठानिया (654), दिव्यांशु ठाकुर (653), दीपाली शर्मा (648), नाभी शर्मा (648), सूजल कटोच(648), अर्पित ठाकुर (645), लक्ष्य प्रताप मोदगिल(645), शिवम शर्मा (645), भारती शर्मा (639), खूशबु कानगों (639), प्रियांषु ठाकुर (638), वंशिका (637), अदित चौधरी (637), शिवालिका शर्मा (636), रिशिता (635), दीक्षा शर्मा (634), रितिक पठानिया (634), शौर्या ठाकुर (634), पियुष कुमार (632) तथा 32 छात्रों के 80 फीसदी तथा 90 फीसदी के बीच, एक छात्र के अंक 70 फीसदी और 80 फीदरी के बीच तथा तीन छात्रों के अंक 60 फीसदी से 70 फीसदी के बीच रहे। प्रधानाचार्य विनोद ठाकुर तथा उपप्रधानाचार्य कृष्ण चंद ने इस परिणाम का श्रेय अध्यापकों तथा बच्चों की कड़ी मेहनत को दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App