गोवा के छात्रों ने निहारे ऐतिहासिक स्थल

मंडी के त्रिलोकीनाथ,अद्र्धनारेश्वर व अन्य मंदिरों की वास्तुकला की ली जानकारी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- मंडी
केंद्र सरकार की योजना एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत युवा संगम कार्यक्रम के तहत युवा संगम के रूप में हिमाचल प्रदेश की यात्रा पर आए आईआईटी गोवा समेत गोवा के विविध उच्च शिक्षण संस्थानों में पढऩे वाले 45 विद्यार्थियों ने आईआईटी मंडी में अपने प्रवास के दौरान मंडी के ऐतिहासिक त्रिलोकीनाथ, अर्धनारेश्वर मंदिरों के इतिहास और वास्तुकला के बारे में जानकारी प्राप्त और इन मंदिरों की ऐतिहासिकता के संबंध में चर्चा की। सोमवार को गोवा के छात्रों को मंदिरों के इतिहास और वास्तुकला के विशेषज्ञ अनिल शर्मा ने छात्रों के इस दल को त्रिलोकीनाथ तथा अर्धनारीश्वर मंदिरों के इतिहासए वास्तुकला के बारे में विस्तृत जानकारी दी। त्रिलोकीनाथ मंदिर से छात्रों को पंचवक्त्र मंदिर भी दिखाया गया और इस मंदिर के इतिहास से अवगत करवाया गया। इतिहास एवं वास्तुकला विशेषज्ञ अनिल शर्मा ने बताया कि मंडी के ऐतिहासिक मंदिर किस प्रकार से विश्व भर में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं। इस दौरान उन्होंने नागर शैलीए बेसर शैली और द्रविड़ शैली के साथ 12 अलग.अलग उप शैलियों का भी प्रमुखता से वर्णन किया।

मंदिर निर्माण में प्रयुक्त होने वाले वास्तु शास्त्र और यंत्र तंत्र मंत्र के महत्व के बारे में भी वैदिक सूत्र बताए। इसके साथ ही कार्बन डेटिंग से इस इस मंदिर की सही निर्माण अवधि जानने और इसके शिलालेखों के संरक्षण पर भी जोर डाला। त्रिलोकीनाथ से अर्धनारीश्वर मंदिर जाते समय गोवा के छात्रों के इस दल ने 145 वर्ष पुराने विक्टोरिया पुल को भी देखा। उन्होंने इस पुल के इतिहास के बारे में प्रश्न किए इसके साथ ही उन्होंने 1877 में बने पुल की इंजीनियरिंग तकनीक के तौर तरीकों का भी अध्ययन किया। इस के अलावा इस दल को मंडी की ऐतिहासिक गोल पौडिय़ो के बारे में जानकारी दी। बता दें कि विद्यार्थियों की यह यात्रा भारत सरकार के महत्वाकांक्षी सांस्कृतिक और शैक्षिक प्रयास एक भारत श्रेष्ठ भारत युवा संगम कार्यक्रम के दूसरे चरण का हिस्सा है। आईआईटी मंडी के नोडल अधिकारीए युवा संगम डॉ सिद्धार्थ पंवार ने बताया कि सरकार की ओर से यह बहुत अहम कदम है, जो राष्ट्रीय एकता निर्मित करेगा और भारत की विविधता एवं क्षमताओं की ओर युवा विद्यार्थियों के मस्तिष्कों का विस्तार करेगा। कंद्र सरकार की योजना एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत युवा संगम के रूप में प्रदेश की यात्रा पर आया है। आईआईटी मंडी इस कार्यक्रम का समन्वय कर रहा है। इस वर्ष प्रदेश को गोवा राज्य का साझा जोड़ा बनाया गया है।