दो दिन बिलासपुर दौरे पर रहेंगे राज्यपाल

By: May 30th, 2023 12:08 am

कार्यालय संवाददाता-बिलासपुर
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल दो दिवसीय बिलासपुर जिला के दौरे पर रहेंगे। जिसके चलते प्रशासन स्तर पर व्यापक तैयारियां की जा रही है। 30 व 31 मई को जिला बिलासपुर का दौरा राज्यपाल करेंगे। इसके लिए सोमवार को दिन भर उपायुक्त कार्यालय में बैठकों का दौर चलता रहा। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के राज्य में पदभार ग्रहण करने के पश्चात उनका यह पहला बिलासपुर दौरा है। राज्यपाल के दौरे को लेकर जिला प्रशासन सहित अन्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैद हो गए हैं।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्यपाल 30 मई दोपहर दो बजे हेलिकाप्टर के माध्यम से एम्स बिलासपुर पहुंचेंगे। जिसके पश्चात दोपहर 3:30 बजे सदर विकास खंड के अंतर्गत ग्राम देवली में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से वार्तालाप करेंगे। राज्यपाल रात्रि में सर्किट हाउस बिलासपुर में ही विश्राम करेंगे। राज्यपाल 31 मई को सुबह नौ बजे मंडी भराड़ी से कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन और निर्माणाधीन भानुपल्ली बिलासपुर रेलवे लाइन का निरीक्षण भी करेंगे। उधर, अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर निधि पटेल ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर ग्राम दयोली में तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर सहायक आयुक्त राजीव ठाकुर सहित अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App