टॉप-10 में हमीरपुर के होनहार चमके, 10वीं की मेरिट लिस्ट में जिला के 32 छात्रों को स्थान

By: May 25th, 2023 11:02 pm

10वीं की मेरिट लिस्ट में जिला के 32 छात्रों को स्थान, बिलासपुर के 14 विद्यार्थियों को मिली जगह

नगर संवाददाता— धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं के परीक्षा परिणाम में इस बार जिला हमीरपुर का दबदबा रहा। 10वीं के परीक्षा परिणाम की टॉप-10 में हमीरपुर के 32 बच्चों ने जगह बनाई है। दसवीं की परीक्षा परिणाम में 79 विद्यार्थियों ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाकर हिमाचल का नाम रोशन किया है। दसवीं के परीक्षा परिणाम की बनाई मेरिट लिस्ट में हमीरपुर के 32 बच्चों ने टॉप किया है। इसके साथ बिलासपुर के 14 बच्चों ने टॉप करके बिलासपुर को दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है। तीसरे स्थान पर कांगड़ा जिला है। वहीं, शिमला के आठ बच्चों ने टॉप किया है। मंडी के सात, कुल्लू व ऊना के चार, सोलन के दो, सिरमौर जिला के एक छात्र ने टॉप-10 में बनाई। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं के परीक्षा परिणाम में इस बार जिला हमीरपुर प्रथम स्थान पर रहा है।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं का परिणाम जारी किया गया है। इसके तहत पहले स्थान में हमीरपुर का कुल परिणाम 96.3 प्रतिशत रहा, दूसरे पर कांगड़ा का 94.3, तीसरे पर मंडी 93.1, चौथे पर बिलासपुर 92.7, पांचवें पर ऊना 90.8, छठे पर शिमला 90.2, सातवें पर सोलन 87.9, आठवें पर लाहुल-स्पीति 87.1, नौवें पर कुल्लू 85.5, दसवें पर किन्नौर 84.3, 11वें स्थान पर 82.2, जबकि सिरमौर 79.1 पर सबसे कम रहा है। वहीं, इस बार हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं की मेरिट लिस्ट में लाहुल-स्पीति और किन्नौर के छात्र जगह नहीं बना पाए।

10वीं के रिजल्ट में प्राइवेट स्कूलों की बल्ले-बल्ले

मेरिट लिस्ट में निजी संस्थानों की 42 लड़कियों 15 लडक़ों का दबदबा

सुनील समियाल— धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं के परीक्षा परिणाम में प्राइवेट स्कूलों के बच्चों ने सरकारी स्कूलों को पीछे छोड़ा दिया है। 10वीं की परीक्षा में हिमाचल प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों के 57 विद्यार्थियों ने टॉप किया है, जिनमें 15 लडक़े और 42 लड़कियां हैं। इसके साथ ही हिमाचल के सरकारी स्कूलों के 22 विद्यार्थियों ने टॉप किया है, जिनमें 19 लड़कियां और तीन लडक़े शामिल हैं। इस बार दसवीं के रिजल्ट में प्राइवेट स्कूलों का दबदबा रहा है। गुरुवार को जारी 10वीं का रिजल्ट 89.7 प्रतिशत रहा। वहीं, पिछले साल यानी 2022 के रिजल्ट की बात करें, तो यह 87.5 प्रतिशत रहा था। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित 10वीं के रिजल्ट में टॉप-10 की मेरिट लिस्ट में शामिल 79 बच्चों में से 57 छात्र प्राइवेट स्कूलों के हैं। 22 विद्यार्थी सरकारी स्कूलों के हैं। मेरिट में शामिल 79 विद्यार्थियों में से 61 लड़कियां शामिल हैं। इनमें से 42 लड़कियां प्राइवेट स्कूलों व 19 सरकारी स्कूलों की हैं, जबकि 18 लडक़ों में से 15 प्राइवेट और तीन सरकारी स्कूलों के लडक़े ही मेरिट में नाम दर्ज करवा पाए हैं। बोर्ड सचिव विशाल शर्मा ने बताया कि गुरुवार को जारी 10वीं का परीक्ष परिणाम 89.7 फीसदी रहा है। इस बार भी 10वीं के रिजल्ट में टॉप पोजिशन पर लड़कियों का दबदबा रहा। (एचडीएम)

7534 अभ्यर्थी असफल

बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक, दसवीं परीक्षा में 91,440 अभ्यर्थी ने परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें से 81732 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए। वहीं 1682 अभ्यर्थी की कंपार्टमेंट है। इसी तरह 7,534 अभ्यर्थी फेल हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App