Himachal News: माधुरी दीक्षित-सुश्मिता-ऐश्वर्य राय को स्टार बना चुकी हैं डाक्टर भारती तनेजा

By: May 12th, 2023 12:12 am

पकंज राणा-टीएमसी

भारत की ‘गोल्डन लेडी’ के नाम से मशहूर डाक्टर भारती तनेजा ने मिस हिमाचल 2023 में जज की भूमिका निभाई है। ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप के ग्रैंड फिनाले मिस हिमाचल इवेंट 2023 में सौंदर्य विशेषज्ञ और कॉस्मेटोलॉजिस्ट डा. भारती तनेजा बतौर जज रहीं । इन्होंने बॉलीवुड में 1992 से शुरू सफर शुरू करते हुए ग्लैमर की दुनिया का सफर सुश्मिता सेन के साथ अपना बॉलीवुड मेकअप शुरू किया और बॉलीवुड के शीर्ष सितारों जैसे माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्य राय, नफीसा अली, मुनमुन सेन, दीप्ति नवल, अनुपमा वर्मा, संदली, शिखा स्वरूप आदि के लिए कुछ शानदार लुक तैयार किए।

एचडीएम

‘मिस हिमाचल’ इवेंट में एंकर जयंत भारद्वाज ने बांधा समां

हैड ऑफिस ब्यूरो-टीएमसी

दिव्य हिमाचल के ‘मिस हिमाचल’ ग्रैंड फिनाले 2023 का मंगलवार को सरदार शोभा सिंह सभागार टांडा में समापन हुआ। हिमाचल के विभिन्न क्षेत्रों से चुनकर आई टॉप-20 फाइनलिस्ट प्रतिभागियों ने मिस हिमाचल के ताज को पाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाते हुए अपनी अदाओं के जलवे बिखेरे और सभागार में मौजूद जज और लोगों को अपनी और आकर्षित किया। मिस हिमाचल इवेंट के दौरान सभागार में एक ऐसा शख्स मौजूद था जिसने 20 फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट और ऑडिटोरियम में मौजूद लोगों के बीच की कड़ी को निभाते हुए सबकों एक माला में पिरोकर रखते हुए मंत्रमुग्ध कर दिया। जी हां, हम बात कर रहे हैं ‘मिस हिमाचल’ ग्रैंड फिनाले के एंकर जयंत भारद्वाज की। जयंत भारद्वाज कॉन्टेस्ट के बीच-बीच में कभी गानों तो कभी मिमिक्री, शायरी व जोक्स से लोगों का ध्यान हर पल अपनी और खींच रहे थे ।