मैरिट बेस्ड कोर्स के लिए एचपीयू ने मांगे आवेदन, 10 जून तक अप्लाई कर सकते हैं अभ्यर्थी

By: May 29th, 2023 4:10 pm

शिमला। मैरिट बेस्ड कोर्स के लिए भी एचपीयू की ओर से आवेदन मांगेे गए हैं। इसमें डिप्लोमा इन योगा, वूमन स्टडी, पीजी डिप्लोमा इन दीन दयाल उपाध्याय रिसर्च, फोरेंसिक साइंस, पीजी डिप्लोमा इन डिजास्टर मैनेजमेंट सहित अन्य कोर्स के लिए एचपीयू की ओर से ये ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।

एचपीयू डीन ऑफ स्टडी बीके शिवराम की ओर से ये अधिसूचना जारी की गई है। इसमें सामान्य श्रेणी के लिए 500 रुपए आवेदन फीस, जबकि एसटी, एससी वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 250 रुपए फीस रखी गई है। इसके लिए छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जून रखी गई है। हिमाचल प्रदेश विवि में कॉमर्स विभाग के लिए पीएचडी सीटों की काउंसलिंग 7 जून को करवाई जाएगी। एचपीयू की ओर से इसका शेडयूल वेबसाइट पर डाल दिया गया है। इसमें सामान्य श्रेणी वर्ग के अभ्यर्थी जिन्होंने प्रवेश परीक्षा में 50 फीसदी से अधिक अंक लिए हैं वे इस काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। इसके साथ ही एससी, एसटी वर्ग में 45 या इससे अधिक अंक लेने वाले अभ्यर्थी भी इसके लिए पात्र है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App