IPL 2023 : ओपनर शुभमन गिल की विस्फोटक पारी के दम पर गुजरात टाइटंस फाइनल में

By: May 27th, 2023 12:12 am

एजेंसियां— अहमदाबाद

ओपनर शुभमन गिल (129) की विस्फोटक पारी के दम पर डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस फाइनल में पहुंच गया। अब रविवार को खिताब के लिए चेन्नई सुपर किंग्स व गुजरात टाइटंस में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। इंडियन प्रीमियर लीग के क्वालिफायर-2 में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने तीन विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए व मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 234 रन का टारगेट दिया। यह प्लेऑफ का सबसे बड़ा स्कोर है। फिर गुजरात ने टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई टीम को 18.2 ओवर में 171 रन पर रोक मैच जीत लिया। इससे पहले गिल ने 49 गेंदों पर सेंचुरी पूरी की। वे प्लेऑफ में शतक जमाने वाले सबसे युवा बैटर बने हैं। बता दें कि गिल 16वें सीजन में तीन शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज बने हैं। गिल के अलावा, साई सुदर्शन ने 31 गेंदें पर 43 रन की पारी खेली।

आखिरी में कप्तान हार्दिक पांड्या ने 13 गेंदों में दो चौके और दो छक्के समेत 28 रन बनाए। मुंबई को पीयूष चावला और आकाश मधवाल ने एक-एक विकेट दिलाया। गुजरात के ओपनर शुभमन गिल ने करियर की तीसरा शतक जमाया। उन्होंने 49 गेंदों पर सेंचुरी पूरी की। गिल ने मौजूदा सीजन का तीसरा शतक जमाया है। इतना ही नहीं, यह गिल के करियर का तीसरा आईपीएल शतक भी है। गिल ने 60 गेंदों की पारी में 215.00 के स्ट्राइक रेट से 129 रन बनाए। उन्होंने 7 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। 54 रन पर ऋद्धिमान साहा का विकेट गंवाने के बाद गिल ने साई सुदर्शन के साथ शतकीय साझेदारी की। दोनों ने 64 गेंदों पर 138 रन जोड़े। इस साझेदारी को आकाश मधवाल ने तोड़ा। उन्होंने गिल का विकेट लिया। गुजरात के ओपनर शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा के बीच अद्र्धशतकीय ओपनिंग साझेदारी हुई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App