iQOO ने भारत में लांच किया नया 5जी स्मार्टफोन, कीमत 20 हजार से भी कम

नई दिल्ली। चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी iQOO ने भारतीय बाजार में Z7 सीरीज का अपना नया स्मार्टफोन iQOO Z7s 5जी लांच किया है। ग्राहकों के लिए यह फोन Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। फोन के फीचर की बात करें तो इसमें 6.38 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है।

फोन में Qualcomm Snapdragon 695 5जी प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन 6जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज और 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज में उपलब्ध है। 6जीबी वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपए जबकि 8जीबी वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपए है। आप इस फोन को दो कलर ऑप्शन नॉर्वे ब्लू और पैसिफिक नाइट कलर्स में खरीद सकते हैं ।

फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 64MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड FunTouchOS 13 पर काम करता है। फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 44W की चार्जिंग को स्पोर्ट करती है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।