गृहरक्षकों को हटाकर पूर्व सैनिकों को नौकरी पर रखना सही नहीं

By: May 27th, 2023 12:07 am

नगर संवाददाता-चिंतपूर्णी
चिंतपूर्णी क्षेत्र के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने शुक्रवार को भरवाईं रेस्ट हाउस में लोगों की समस्याएं सुनी। इनमें से ज्यादातर समस्याएं पानी, गांवों के रास्तों से संबंधित थी। विधायक ने विद्युत बोर्ड, जलशक्ति विभाग और पीडब्ल्यूडी को शीघ्र निवारण करने के आदेश जारी किए। इस मौके पर चिंतपूर्णी में तैनात प्रशासन ने 30 गृहरक्षकों को चिंतपूर्णी से हटाने का फरमान जारी किया है। इसी हताशा में गृहरक्षकों ने विधायक सुदर्शन सिंह बबलू को ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि यदि चिंतपूर्णी में तैनात होमगार्ड के जवानों को हटाया तो यह लोग बेरोजगार हो जाएंगे। जवानों को हटाने के बाद एक्स सर्विसमैन की भर्ती की जा रही है ।

एक्स-सर्विसमैन को दोहरा फायदा दिया जा रहा है। यह सरकार की कैसी व्यवस्था परिवर्तन है। इसी दौरान पुजारियों के प्रतिनिधिमंडल ने भी सुदर्शन सिंह बबलू से शिष्टाचार भेंट की और चिंतपूर्णी मंदिर में ग्रिलें तथा सडक़ों पर बूम बैरियर लगाने का विरोध किया है। इस अवसर पर एसडीएम, सीएमओ जलशक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता, विद्युत बोर्ड से एसडीओ, कांग्रेस कमेटी के सचिव सहित विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।