पानी की समस्या दूर करे जल शक्ति विभाग

By: May 27th, 2023 12:11 am

अधिशाषी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर लोगों ने उठाई आपूर्ति की मांग

कार्यालय संवाददाता- पांवटा साहिब
पांवटा साहिब के तहत ग्राम पंचायत भली आगरों के उप-गांव अंबाडा के ग्रामीण शुक्रवार को पानी की समस्या को लेकर पांवटा साहिब में अधिशाषी अभियंता से मिले व पानी की समस्या को लेकर ज्ञापन दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने ज्ञापन में कहा गया है कि उनके गांव में ग्रेवटी की स्कीम है जिसका जल स्तर बिलकुल कम हो गया है, जिस कारण पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इस गर्मी के मौसम में पेयजल की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। इस गांव की आबादी करीब 150 है। इसके अलावा यहां के स्कूल में भी पानी की दिक्कत है। स्कूल में मिड-डे-मिल बनाने में भी दिक्कत आ रही है। ग्रामीणों ने मांग की है कि पानी की समस्या दूर करने के लिए गांव में बोर करवाया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि हर साल पानी की समस्या होती है।

पिछले वर्ष भी हाईड्रोलॉजिस्ट को साइट दिखाई गई थी, लेकिन बोरवेल नहीं लगाया गया। इसलिए पानी की किल्लत को दूर करने के लिए जल्द से जल्द बोरवेल लगाया जाए। ग्रामीणों ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि गांव के लोग कई सालों से गर्मियों में पानी की समस्या झेल रहे हैं और विभाग इसमें कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द ही गांव में पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीणों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। उधर जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता अरशद रहमान ने बताया कि भरली आगरों के उप-गांव अंबाडा के लोग अपनी पानी की समस्या लेकर आए थे। जिसको लेकर उन्होंने विभाग के अधिकारियों को जल्द उनकी थे।