केजरीवाल सरकार की बढ़ेंगी मुश्किलें, बड़े अफसर का दावा, कमरे से घोटालों की फाइलें गायब
दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली
दिल्ली सरकार और नौकरशाही के बीच बढ़ते गतिरोध के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के रेनोवेशन में भ्रष्टाचार की जांच कर रहे विशेष सचिव (सतर्कता) वाईवीवीजे राजशेखर से सरकार से सारा काम वापस ले लिया था। इस बीच अब राजशेखर ने एक सनसनीखेज दावा किया है। उन्होंने दावा किया है कि मंगलवार तडक़े तीन बजे उनका कमरा खुला हुआ था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास के रेनोवेशन सहित सभी संवेदनशील दस्तावेज गायब थे। उन्होंने इस संबंध में दिल्ली के मुख्य सचिव को पत्र भेजा है। उन्होंने पत्र में दावा किया है कि ऐसा हो सकता है कि गोपनीयता का उल्लंघन हुआ हो और सबूतों से छेड़छाड़ की गई हो।
उन्होंने साथ में यह भी आशंका जताई है कि उनके कमरे में जासूसी उपकरण लगाए हों। रिपोर्ट के मुताबिक, राजशेखर के मुताबिक उनके कमरे से जो फाइलें गायब हुई हैं, उनमें शराब घोटाले से जुड़ी हुई फाइल, मुख्यमंत्री आवास की टेंडर फाइल, आवास के रेनोवेशन से जुड़ी फाइल और मुख्यमंत्री आवास का निरीक्षण कर चुके लोगों की तस्वीरें गायब बताई गई हैं। बता दें कि सतर्कता मंत्री सौरभ भारद्वाज ने 13 मई को राजशेखर के खिलाफ जबरन वसूली रैकेट चलाने की शिकायतों का हवाला देते हुए अधिकारी को सौंपे गए कार्यों को तत्काल प्रभाव से वापस लेने का आदेश दिया था।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App