एलआईसी ने कुल प्रीमियम में प्रीमियम में 10.90 फीसदी की वृद्धि दर्ज की

By: May 26th, 2023 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नई दिल्ली

एलआईसी ने 31 मार्च 2022 को समाप्त पिछले साल के 4,27,419 करोड़ रुपए की तुलना में 4,74005 करोड़ रुपए के साथ कुल प्रीमियम आय में 10.90 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। प्रथम वर्ष प्रीमियम आय द्वारा मापी गई बाजार की हिस्सेदारी के संबंध में निगम ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में 62.58 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ एलआईसी ने अपना नेतृत्व बनाए रखा है। इसके साथ आईआरडीएआई के आंकड़ों के अनुसार एलआईसी ने पहले साल प्रीमियत आय वित्तीय वर्ष 2022 में 1.98 लाख करोड़ रुपए की तुलना में 16.67 प्रतिशत की वृद्धि के साथ वित्तीय वर्ष 2022 में 2.32 लाख करोड़ रुपए हुई है। 31 मार्च 2022 को समाप्त वर्ष के 40.12 करोड़ रुपए की तुलना में 31 मार्च, 2023 को समाप्त वर्ष के लिए कर पश्चात लाभ 36,397.40 करोड़ रुपए था। वित्त वर्र्ष 2022-23 के लाभ में 27240.705 करोड़ रुपए की राशि का हस्तांतरण शामिल है। जो नॉन पर से शेयरधारकों के खाते में उपलब्ध सॉल्वेंसी मार्जिन पर बढ़ोतरी है। निदेशक मंडल ने तीन रुपए प्रति शेयर के लाभांश की भी अनुशंसा की है।