LIVE: ‘मिस हिमाचल-2023’ के ग्रैंड फिनाले का भव्य आगाज, देखिए टांडा से सीधा प्रसारण…

By: May 9th, 2023 4:12 pm

‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट में फाइनलिस्ट के बीच ताज के लिए रोमांचक जंग

पंकज राणा — टीएमसी

देवभूमि के नंबर वन मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट ‘मिस हिमाचल’ के 16वें ग्रैंड फिनाले का मंगलवार शाम को टांडा के सरदार शोभा सिंह सभागार में भव्य आगाज हुआ। ग्रैंड फिनाले व हिमाचल एक्सीलेंस अवार्ड कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, विशेष अतिथि उद्योग एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान, सेलिब्रिटी जज फेमिना मिस इंडिया वल्र्ड वान्या शर्मा व ‘दिव्य हिमाचल’ के प्रधान संपादक अनिल सोनी ने दीप प्रज्वलित करके किया।

इस दौरान मंच पर डीसी कांगड़ा डा. निपुन जिंदल, एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री, कार्यक्रम के प्रायोजक अर्नी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डा. विवेक सिंह, सह प्रायोजक डाबर आमला हेयर ऑयल के मैनेजिंग डायरेक्टर कुलदीप, फिनाले में जज डा. भारती तनेजा, ‘दिव्य हिमाचल’ के वाइस प्रेजिडेंट मीडिया मार्केटिंग विपिन खरबंदा व स्थानीय संपादक संजय अवस्थी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम सरदार शोभा सिंह सभागार टांडा पहुंचे गणमान्य अतिथियों का ‘दिव्य हिमाचल’ परिवार की ओर से स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में टांडा मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डा. भानु अवस्थी, एडिशनल डायरेक्टर मेजर अवनिंदर कुमार, मेडिकल सुपरिटेंडेंट मोहन सिंह, पीए संदीप डोगरा, एनजीओ प्रेजिडेंट साहब सिंह सहित टांडा अस्पताल के सभी डाक्टर मौजूद रहे। कार्यक्रम में ‘मिस हिमाचल 2022 की फाइनलिस्ट स्पर्श पठानिया, शिवानी कटोच 2022 फाइनलिस्ट, पलक शर्मा फाइनलिस्ट 2017, महक मांटा सेकंड रनरअप व रिज्जुल सिंह भी मौजूद रहीं। हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्थानों से चुनकर आईं टॉप 20 फाइनलिस्ट युवतियों में ‘मिस हिमाचल-2023’ का खिताब जीतने के लिए कड़ा संघर्ष देखने को मिला। कार्यक्रम के एंकर जयंत भारद्वाज व वंशिका ने खूब समां बांधा और सरदार शोभा सिंह सभागार तालियों की गूंज से झूम उठा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App