शहीद कल्याण सिंह, अमर रहे… अमर रहे, से गूंज उठा पंडाल

By: May 28th, 2023 12:45 am

जिला स्तरीय शहीद कल्याण सिंह मेमोरियल टूर्नामेंट रहा सफल, लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत
टीका राम शर्मा-रोनहाट
जिला स्तरीय शहीद कल्याण सिंह मेमोरियल टूर्नामेंट में लोगों की खूब भीड़ बनी रही। जहां यह मेला विवादों की सलाखों में तबदील नजर आया। वहीं यह मेला सफलता की भेंट चढ़ गया। मेला कमेटी अध्यक्ष कुंदन सिंह ठाकुर व महासचिव जंगली राम मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि शहीद कल्याण सिंह की बेटी उषा ठाकुर ने अपने भाषण संबोधन में उपस्थित सभी जनता व पुलिस विभाग का बहुुत धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि शहीद कल्याण सिंह, अमर रहे, अमर रहे, अमर रहे, पूरा क्षेत्र नारों से गूंज उठा। उन्होंने अपने भाषण संबोधन में कहा कि शहीदों की चिताओं पर हर वर्ष लगेंगे मेले शहीद कल्याण सिंह अमर रहे लोगों ने खूब नारे लगाकर बेटी उषा ठाकुर का मनोबल बढ़ाया। अध्यक्ष कुंदन सिंह ठाकुर व महासचिव जंगली राम ने बताया कि इस मेले के समापन समारोह को लेकर शिमला लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। मेला कमेटी के लोगों ने मुख्यातिथि सांसद सुरेश कश्यप का ढोल-नगाड़ों व फूल मालाओं के साथ जोरदार व भव्य स्वागत किया। इस दौरान एडवोकेट अनिल मंगेट व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष शिलाई इंद्र सिंह ठाकुर ने वर्तमान सरकार पर खूब शिकंजा कसते हुए कहा कि आखिर सरकार व प्रशासन को इस जिला स्तरीय मेले को लेकर दखल देने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। अनिल मंगेट ने उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान व पुलिस कर्मियों को भी खरी-खोटी सुनाकर उपस्थित जनता को अवगत करवाया।

उन्होंने कहा कि 1999 में कारगिल मे शहीद हुए कल्याण सिंह मेले में राजनीति नहीं करनी चाहिए, बल्कि उन्हें श्रद्धांजलि देनी चाहिए। जबकि यहां पर सीधा सीधा अपमान किया जा रहा है जो कानून के विरुद्ध है। मुख्यातिथि सुरेश कश्यप ने भी सबसे पहले शहीद कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि लोगों को शहीदों का अपमान नहीं बल्कि सम्मान करना चाहिए। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार द्वारा इस मेले को जिला स्तरीय का दर्जा दिया है। उन्होंने शहीद कल्याण सिंह मेमोरियल टूर्नामेंट की शोभा बढ़ाते हुए स्टेज के लिए पांच लाख रुपए व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल हलाहं में स्टेज के लिए दो लाख रुपए देने की घोषणा की। प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर मेला कमेटी हलाहं व इंडियन आर्मी की टीम के बीच कबड्डी का मुकाबला हुआ। जिसमें इंडियन आर्मी की टीम ने 18-12 से मैच जीत लिया। इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर स्टार कलाकार भगत राम शर्मा, गोविंद शर्मा, सचिन शर्मा, तारा चौहान, स्टार कलाकार प्रताप ठाकुर ने पहाड़ी गीतों की प्रस्तुति देकर मंच पर विराजमान लोगों को नाचने पर विवश कर डाला। इस अवसर पर अतर सिंह मालवीय, प्रताप ठाकुर, जगत सिंह ठाकुर, विजेंद्र ठाकुर, शहीद कल्याण सिंह की धर्मपत्नी शिला ठाकुर, रतन शर्मा सहित कई बुद्धिजीवी लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App