‘मिस हिमाचल’ फाइनलिस्ट पलक शर्मा एवीपीएल एआईएमटीसी एडवेंचर की ब्रांड एंबेसेडर

स्टाफ रिपोर्टर—धर्मशाला

‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के मेगा इवेंट ‘मिस हिमाचल-2017’ की फाइनलिस्ट पलक शर्मा एवीपीएल एआईएमटीसी एडवेंचर की ब्रांड एंबेसेडर बनी हैं। कंपनी की ओर से आईपीएल मैचों में पंजाब किंग्स को भी स्पांसर किया जा रहा है। पलक शर्मा धर्मशाला की मेज़बान पंजाब किंग्स के खिलाडिय़ों से खास मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने पंजाब के कैप्टन शिखर धवन, सैम कुरन, लिविंगस्टोन, अथर्व आदि से बातचीत की व फोटोग्रॉफ भी लिए। इसके साथ ही पलक शर्मा व उनके परिवार को विशेष मेहमान के रूप में धर्मशाला आईपीएल में पंजाब व राजस्थान के बीच मुकाबले में आमंत्रित किया गया। बता दें कि पलक शर्मा का चयन बैंक ऑफ न्यूयॉर्क में भी हुआ है। वह जल्द ही पुणे में अपना काम संभालेंगी। पलक शर्मा ने अब तक की अपनी सफलता का श्रेय ‘दिव्य हिमाचल’ को दिया है। पलक का कहना है कि ‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट ‘मिस हिमाचल’ में भाग लेने के बाद उन्हें नया मुकाम मिला। खुद की प्रतिभा को निखारने के लिए इससे अच्छा कोई और मंच नहीं हो सकता है। पलक चंबा के सिंहुता की निवासी हैं, इनके पिता राजीव कुमार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक में मैनेजर हैं व माता सोनू शर्मा गृहिणी हैं। पलक ‘मिस डिवा’ टाइटल का खिताब जीतने के लिए भी प्रयास कर रही हैं।

सीएम भगवंत मान ने बढ़ाया पंजाब किंग्स का हौसला

धर्मशाला। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शुक्रवार को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम पहुंचकर पंजाब व राजस्थान के बीच खेले गए मैच का लुत्फ उठाया व पंजाब टीम की हौसला अफजाई की। भगवंत मान शुक्रवार सुबह अपने एक दिवसीय निजी दौरे पर परिवार सहित धर्मशाला पहुंचे थे। भगवंत मान का हेलीकॉप्टर साई खेल मैदान में लैंड करवाया गया, जहां पर हिमाचल पुलिस की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। साई खेल मैदान से मुख्यमंत्री का काफिला सर्किट हाउस धर्मशाला के लिए रवाना हो गया, वहां से वह धर्मकोट स्थित पांच सितारा होटल हयात में रुके। मान निजी दौरे पर यहां पहुंचे हैं, जिसके चलते उनका और किसी भी प्रकार का कार्यक्रम सार्वजनिक नहीं किया गया है। वहीं केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल, आईपीएल के पूर्व चेयरमैन राजीव शुक्ला सहित बीसीसीआई और आईपीएल के अन्य पदाधिकारियों ने भी मैच का लुत्फ लिया।