विधायक केएल ठाकुर ने निपटाईं समस्याएं
बोले, जल्द पूरा होगा कोठेवाली गांव के लिए बन रहे पुल का काम
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बीबीएन
नालागढ़ के विधायक केएल ठाकुर ने ग्राम पंचायत बैरछा के गांव कोठेवाली में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस कुश्ती प्रतियोगिता में नामी पहलवानों ने दम खम दिखाया। कुश्ती का फाइनल मुकाबला विक्की दुगरी और श्याम कुमारहटी के बीच हुआ जिसमें श्याम कुमारहटटी विजयी रहा। इससे पूर्व पंचायत क्षेत्र में पहुंचने पर पंचायत प्रतिनिधियों, कुश्ती कमेटी और गांव वासियों ने विधायक के एल ठाकुर का गर्मजोशी से स्वागत किया।
ग्रामीणों ने विधायक के एल ठाकुर को गांव की समस्याओं से अवगत करवाया। विधायक ने जनता की अधिकतर समस्याओं का मौके पर निपटारा कर दिया जबकि कुछेक मामलों को सबंधित विभागों को प्रेषित कर दिया। विधायक केएल ठाकुर ने बताया की कोठेवाली गांव के लिए बन रहे पुल के निर्माण को जल्दी पूरा कर दिया जाएगा और डंगे का का भी निर्माण करवाया जाएगा। इसके अलावा विधायक केएल ठाकुर ने कहा कि पेयजल और सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए नई लाइन बिछाई जाएगी। उन्होंने कोठे वाली सिद्ध बाबा मंदिर में बिजली की सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश अधिकारिओं को दिए। ग्रामीणों ने खेल मैदान और अन्य विकास कार्यों के लिए विधायक केएल ठाकुर का आभार जताया।