ऊना के ब्लॉको को चुनाव तिथियों की अधिसूचना जारी
25 मई तक चलाया गया था सदस्य शुल्क अभियान, सदस्यता ग्रहण करने की अपील
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-ऊना
हिमाचल अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला ऊना के प्रधान रमेश सिंह ठाकुर ने सभी ब्लॉकों के चुनावों की अधिसूचना जारी कर दी गई है। प्रधान रमेश सिंह ठाकुर ने बताया कि जिला ऊना में हिमाचल अराजपत्रित अधिकारी महासंघ की सदस्य शुल्क का अभियान 25 मई तक चलाया गया था। अब महासंघ ककी सदस्यता शुल्क अभियान 5 जून 2023 तक पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने जिला में कार्यरत कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि जो कर्मचारी हिमाचल अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की सदस्यता शुल्क के लिए पात्र है तथा वह कर्मचारी महासंघ की सदस्यता शुल्क से वाचिंत रह गया है तो वह 5 जून 2023 तक महासंघ की सदस्यता की रसीद कटवा सकता है । जिस कर्मचारी की अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला ऊना की मैम्बरशिप होगी वहीं कर्मचारी ब्लाक में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के चुनाव में भाग ले सकता है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए अम्ब ब्लाक के प्रधान हरभगवान सिह मोबाइल 8219425790 व मनोज कुमार जिला संगठन सचिव नंबर 9418600207, हरोली ब्लाक के प्रधान दिलवाग सिंह नंबर 9817682029, गग्रेट ब्लाक के महासचिव रविन्द्र ठाकुर 9816104159 तथा राजेश कुमार जिला संगठन सचिव 9418192148, बंगाणा ब्लाक से विनय शर्मा महासचिव 9805059439, शहरी इकाई महासचिव राजेश कुमार 9418096227 सभी पदाधिकारियों के दिए गए फोन नंबर पर संपर्क करके रसीद प्राप्त कर सकते हैं। प्रधान रमेश सिंह ठाकुर ने बताया कि हरोली ब्लॉक के चुनाव 9 जून को,शहरी इकाई ऊना के 14 जून को, गग्रेट ब्लाक के 17 जून को अम्ब ब्लॉक के 20 जून को,ऊना ब्लॉक के 24 जून तथा बंगाणा ब्लाक के चुनाव 28 जून को करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी ब्लॉकों में चुनाव करवाने के लिए एक चुनाव अधिकारी व दो सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं। चुनाव से पहले सभी खण्ड इकाईयों की सदस्यता शुल्क एवं सदस्यता सूची चुनाव अधिकारी के पास सुपूर्द करना होगा, जिसमें से खंड इकाइयों का सदस्यता शुल्क उक्त कार्यकारिणी के चुनाव के साथ ही वापस कर दिया जाएगा। यह चुनाव त्रिवार्षिक अवधि के लिए करवाए जाएंगे तथा सभी ब्लॉक इकाइयों से प्रधान व महासचिव सहित जिला प्रतिनिधियों की संख्या 12 और शहरी इकाई ऊना से प्रधान व महासचिव सहित जिला प्रतिनिधियों संख्या 17 होगी।