अधिकारी ऑनलाइन निपटाएं सभी काम

By: May 13th, 2023 12:55 am

ऊना में प्रियतु मंडल ने पंचायती विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए निर्देश

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-ऊना
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज के अधिकारी कार्यालय से संबंधित सभी कार्यों को ऑनलाइन करना सुनिश्चित करें। यह बात सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज प्रियतु मंडल ने शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वह राजस्व प्रबंधन प्रणाली, सेवा पुस्तिकाओं, पिछले पांच साल की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट, सेवा पुस्तिकाओं की स्कैनिंग के अतिरिक्त अन्य कार्यों को ऑनलाइन निपटाएं। उन्होंने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज अधिकारियों को भी सेवा पुस्तिकाएं और पिछले पांच वर्षों की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट, सेवा पुस्तिकाओं की स्कैनिंग, जीपीएस के द्वारा पटवारखानों में इंटरनेट की सुविधा से संबंधित सभी कार्यों को ऑनलाइन अगस्त माह तक पूर्ण करने को कहा।

बैठक के उपरांत सचिव ने स्वयं सहायता समूहों द्वारा एमसी पार्क के नजदीक सोमभद्रा ब्रांड के उत्पादों की लगाई गई प्रदर्शनी तथा प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत लाभार्थी सपना द्वारा स्वयं संचालित की जा रही फूड वैन का अवलोकन किया। उल्लेखनीय है कि सपना ने आजीविका मिशन के तहत मोबाइल फूड वैन चला रही है जिसमें वह बाजार से कम दरों पर लोगों को खाना खिलाती है। उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों की अक्षरश: अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर, सहायक आयुक्त वरिंद्र शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी जोगिंद्र पटियाल, पीओ डीआरडीए नवीन कुमार, जिला पंचायत अधिकारी श्रवण सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App