विकास को रफ्तार दें अधिकारी, उपायुक्त मोहाली के लंबित कार्यों को जल्द निपटाने के आदेश

स्टाफ रिपोर्टर — मोहाली
अतिरिक्त उपायुक्त (शहरी विकास) दमनजीत सिंह मान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के शहरी क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर चल रहे विकास कार्यों को तेजी से पूरा किया जाए। शुक्रवार को जिला प्रशासनिक परिसर में नगरीय विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान अपर उपायुक्त ने चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया और इन कार्यों में तेजी लाने को कहा। बैठक के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त ने जिले की नगर परिषदों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सीवेज और पेयजल की आपूर्ति पर विशेष ध्यान दें ताकि लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। दमनजीत सिंह मान ने गर्मी के मौसम और मानसून के मद्देनजर शहरों की साफ. सफाई और बाढ़ की रोकथाम के लिए आवश्यक कार्य भी पहले से करने को कहा। श्री मान ने शहरी क्षेत्रों में साफ. सफाई पर विशेष ध्यान देने पर जोर देते हुए कहा कि रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन इस प्रक्रिया में अहम भूमिका निभा सकती हैं। ठोस कचरा प्रबंधन की परियोजनाओं की समीक्षा की और बल्क वेस्ट जेनरेटर के संबंध में दिशा.निर्देश भी दिए। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों को लंबित कार्यों को समयबद्ध तरीके से निपटाने के निर्देश दिए। अधिकारियों से कहा अगर उन्हें काम करने में किसी तरह की परेशानी आ रही है, तो उनके संज्ञान में लाया जाए।