6 जून को लांच होगा OnePlus 11 5जी मार्बल ओडीसी, जानें इसमें क्या है खास

By: May 30th, 2023 2:18 pm

नई दिल्ली। मोबाइल निर्माता कंपनी OnePlus ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लांच करने का ऐलान कर दिया है। कंपनी 6 जून को OnePlus 11 5जी मार्बल ओडीसी को रिलीज करेगी। यह स्मार्टफोन मौजूदा OnePlus 11 5जी का स्पेशल एडिशन होगा। इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस भी ओरिजिनल मॉडल जैसे ही होंगे। कंपनी का दावा है कि इस नए स्मार्टफोन को 3डी माइक्रोक्रिस्टलाइन रॉक से तैयार किया जाएगा। इससे इस स्मार्टफोन को मार्बल जैसी फिनिशिंग मिलेगी, जबकि फोन का वजन हल्का रहेगा।

हालांकि इस स्मार्टफोन को 16जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया जाएगा। इसमें वहीं खूबियां देखने को मिलेंगी जो मौजूदा हेंडसेट OnePlus 11 में हैं। इस नए हैंडसेट को दो कलर ऑप्शंस ग्रीन और ब्लैक में खरीदा जा सकता है। OnePlus 11 5जी मार्बल ओडिसी में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट की पावर मिलेगी। फोन में हेजलबैंड से लैस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप का बेनिफिट मिलेगा। इसमें 50MP का Sony IMX890 कैमरा, 48MP Sony IMX581 अल्ट्रावाइड कैमरा और 32MP का पोट्रेट कैमरा होगा। सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जिसमें 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट रहेगा। फोन में 5जी कनेक्टिविटी, अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फिचर देखने को मिलेंगे। OnePlus 11 5जी में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। फोन की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 64999 रुपए रहेगी। फोन की पहली सेल 6 जून दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App