पतंजलि फूड्स ने कमाए 264 करोड़

By: May 31st, 2023 12:06 am

स्वामी रामदेव की कंपनी ने निवेशकों को दिया 300 फीसदी डिविडेंड

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

स्वामी रामदेव की कंपनी पंतजलि फूड्स लिमिटेड (पीएफएल) ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। मार्च तिमाही में पतंजलि फूड्स का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट करीब 13 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 264 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल इसी अवधि में मुनाफा 234 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है। निवेशकों को एक शेयर पर छह रुपए डिविडेंड मिलेगा। पतंजलि का मार्च तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 6,664 करोड़ रुपए की तुलना में 18 फीसदी बढक़र 7,873 करोड़ रुपए हो गया। एफएमसीजी कंपनी ने इस दौरान 416 करोड़ रुपए का ईबीआईटीडीए दर्ज किया है, जो कि एक साल पहले की अवधि में दर्ज 418 करोड़ रुपए से थोड़ा कम है। बोर्ड ने मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए प्रत्येक दो रुपए के फेस वैल्यू पर छह रुपए (300 फीसदी) प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है।

एफएमसीजी रेवेन्यू तिगुना बढ़ा

सेग्मेंट के हिसाब से फूड और एफएमसीजी सेग्मेंट से रेवेन्यू चौथी तिमाही में तिगुने से अधिक बढक़र 1,805 करोड़ रुपए हो गया, जबकि एक साल पहले यह 452 करोड़ रुपए था। तिमाही के दौरान खाद्य तेल का राजस्व 6,058 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के 6,201 करोड़ रुपए से दो फीसदी कम है।

एनएफएल को अब तक का सर्वाधिक 609.77 करोड़ रुपए का मुनाफा

नई दिल्ली। नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान उत्पादनए बिक्रीए टर्नओवर और लाभ के नए रिकॉर्ड स्थापित करके अपना सर्वश्रेष्ठ परिचालन प्रदर्शन हासिल किया है। 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए कंपनी के परिणामों को बोर्ड द्वारा बैठक में अनुमोदित किया गया। कंपनी ने 2022-23 के दौरान 609.77 करोड़ रुपए का कर पूर्व लाभ (पीबीटी) दर्ज किया है, जो कि पिछले वर्ष 144.82 करोड़ था। इस अवधि के दौरान कर पश्चात लाभ भी 456.10 करोड़ रुपए के नए स्तर पर पहुंच गया, जो कि पिछले वर्ष 108.20 करोड़ रुपए था। कंपनी का संचालन से राजस्व भी वर्ष 2022-23 के दौरान लगभग दोगुना हो गया है। इस अवधि के दौरान राजस्व 29616.52 करोड़ रुपए तक पहुंच गया, जो कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान 15857.09 करोड़ रुपए था। इस अवधि के दौरान कंपनी के संयंत्रों ने 122 फीसदी की क्षमता का उपयोग दर्ज करते हुए 39.35 लाख मीट्रिक टन यूरिया का उत्पादन किया, जो अब तक का सर्वाधिक है। कंपनी ने अपने औद्योगिक उत्पादों के उत्पादन और बिक्री में भी नए रिकॉर्ड स्थापित किए हैं। कंपनी ने 2022-23 में 66.72 लाख मीट्रिक टन से अधिक की कुल उर्वरक बिक्री हासिल की, जो कंपनी का अब तक का सबसे अच्छा बिक्री प्रदर्शन है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App