डाक्टरों की पेन डाउन स्ट्राइक

By: May 30th, 2023 12:19 am

मेडिकल कालेज हमीरपुर में डेढ़ घंटे तक नहीं बैठे डाक्टर, मरीज हुए परेशान

स्टाफ रिपोर्टर-हमीरपुर
एनपीए बंद करने के विरोध में मेडिकल कालेज हमीरपुर सहित जिला के अन्य अस्पातालों में सोमवार को डाक्टरों ने डेढ़ घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक शुरू कर दी है। सुबह 9:30 से लेकर 11 बजे तक डाक्टर ओपीडी में नहीं बैठे जिस वजह से मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मेडिकल कालेज के डाक्टरों की हड़ताल का समर्थन रेजिडेंट डाक्टर एसोसिएशन और मेडिकल कालेज फैकल्टी एसोसिएशन ने भी किया और वह भी आज इस समर्थन में डेढ़ घंटे कालेज परिसर के बाहर काले बिल्ले लगाकर खड़े रहे। हड़ताल के चलते सभी ओपीडी में कमरे खाली रहे और केवल एमरर्जेंसी में ही मरीजों को नियमित स्वास्थ्य सेवाएं मिली। सोमवार के दिन मेडिकल कालेज हमीरपुर में मरीजों की काफी अधिक संख्या रहती है। मरीज सुबह आठ बजे से ही अस्पताल में उपचार लेने के लिए पहुंच गए थे। पेन डाउन स्ट्राइक की वजह से मरीज डाक्टरों का इंतजार करने के लिए ओपीडी कक्ष के बाहर बैठे रहे। डेढ़ घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक के बाद 11 बजे ओपीडी में चिकित्सक पहुंचे तथा मरीजों की जांच की। डा. राधाकृष्णन मेडिकल कालेज की एससीए की अध्यक्ष शालिनी शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा डाक्टरों के एनपीए बंद करने की अधिसूचना के खिलाफ सोमवार से डेढ़ घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक शुरू की गई है। सरकार के इस फैसले से प्रदेश में डाक्टरों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा।

सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार जल्द इस अधिसूचना को वापस ले नहीं तो आंदोलन आगे भी जारी रहेगा। मेडिकल कालेज रेजिडेंट डाक्टर एसोसिएशन के प्रेस सचिव डाक्टर रजीत ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा डाक्टरों के नॉन प्रैक्टिस अलाउंस को बंद करने के खिलाफ सोमवार सुबह 9:30 से लेकर 11 बजे तक पेन डाउन स्ट्राइक की जा रही है। वहीं मेडिकल कालेज फैकेल्टी एसोसिएशन ने भी हड़ताल का समर्थन किया और सोमवार को डेढ़ घंटे हड़ताल की। एसोसिएशन के अध्यक्ष डाक्टर सुभाष चंद्र ने कहा कि सरकार द्वारा डाक्टरों के खिलाफ नई-नई अधिसूचना जारी की जा रही है जिसका सभी विरोध करते हैं। डाक्टरों के एनपीए बंद करने का एसोसिएशन विरोध करती है। साथ ही मेडिकल कालेज के प्रिंसीपल की वित्तीय शक्तियों को छीनने का भी एसोसिएशन विरोध करती है। कालेज में प्रिंसीपल प्रमुख होता है लेकिन उससे शक्तियां छीनकर जूनियर अधिकारी के पास चकिया देने का भी विरोध करते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App