संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाने की शपथ

By: May 30th, 2023 12:15 am

स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने केलांग में की खंड स्तरीय बैठक

जिला संवाददाता-केलांग
टांडा में स्थापित सेंटर फॉर एडवांसिंग टोबैको कंट्रोल (कैच) की टीम द्वारा लाहुल में समस्त शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए खंड स्तरीय बैठक का आयोजन केलांग में किया गया। प्रॉजेक्ट को-ऑर्डिनेटर कैच डाक्टर साक्षी सुपेहिया ने बताया की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य के साथ इस प्रोजेक्ट के तहत प्रावधानों व विभिन्न जरूरी पहलुओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई ।

उन्होंने तंबाकू के दुषप्रभाव, ई सिगरेट्स और डब्ल्यूएचओ एफएसटीसी 5.3 आर्टिकल के बारे में बताया। जिला समन्वयक कैच डा. ऐश्वर्या ने भी कोटपा वर्ग के प्रावधान, तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान बनाने के उद्देश्य से विशेष प्रस्तुति दी। कैच टीम ने प्रतिभागियों को तंबाकू मुक्त साइन बोर्ड भी वितरित किये और शपथ ग्रहण भी दिलवाई गई। बैठक में उप निदेशक उच्च शिक्षा सुरेश विद्यार्थी सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App