64MP कैमरा के साथ Redmi Note 12T Pro लांच, जानें क्या है कीमत

By: May 31st, 2023 2:33 pm

नई दिल्ली। Xiaomi ने Redmi ब्रांडिंग वाला नया 5G फोन Redmi Note 12T Pro को लांच किया है। यह शाओमी की Redmi Note 12 सीरीज का लेटेस्ट मॉडल है। इस फोन को रेडमी नोट 12टी प्रो के अपग्रेड के तौर पर उतारा गया है। इसमें 64MP का कैमरा और 5080mAh की बैटरी मिलती है। स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8200 Ultra प्रोसेसर पर काम करता है। ब्रांड ने इसमें VC लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी भी दिया है। ये फोन फिलहाल चीन में लांच हुआ है।

फोन की कीमत की बात करें तो Redmi Note 12T Pro की शुरुआती कीमत 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 19 हजार रुपए है, जबकि 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 20 हजार रुपए हैं। वहीं, 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1799 लगभग 21 हजार रुपए है। यह फोन आपको तीन कलर ऑप्शन कार्बन ब्लैक, आइस फॉग वॉइट और ब्लू में मिलेगा।

Redmi Note 12T Pro में 6.6-inch का डिस्प्ले मिलता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8200 Ultra प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें VC लिक्विड कूलिंग फीचर भी मिलता ह। फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा आता है, जिसका मेन लेंस 64MP का है। इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलेगा. फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5080mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W की चार्जिंग सपोर्ट करती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App