PG की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित, तकनीकी विवि आज निकालेगा बी-टेक,बी-फार्मेसी का रिजल्ट

By: May 31st, 2023 12:04 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने स्नातकोत्तर (पीजी) विषयों की कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का परिणाम घोषित किया है। तकनीकी विवि ने पीजी विषयों में एमबीए, एमसीए और एमबीए पर्यटन में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया था। एमबीए, एमसीए, एमबीए (पर्यटन) की प्रवेश परीक्षा के लिए 496 अभ्यर्थियों के आवेदन किए थे, जिसमें 416 अभ्यर्थियों ने 14 मई को प्रवेश परीक्षा में भाग लिया था, जिसका परिणाम तकनीकी विवि ने घोषित किया है। एमबीए में मोहित शर्मा ने 206 अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया है।

एमसीए में अभिनव नेगी ने 219 अंक लेकर प्रथम, एमबीए पर्यटन में रजनीश ठाकुर ने 134 अंक लेकर प्रथम और एमबीए-एमबीए पर्यटन (दोनों) में प्रांजल शर्मा ने 209 अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया है। बता दें कि पीजी विषय की काउंसिलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश परीक्षा के कुल अंक के 40 प्रतिशत और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के 30 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य हैं। तकनीकी विवि के परीक्षा नियंत्रक अनुपम कुमार ने कहा कि पीजी विषयों की प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। अभ्यर्थी तकनीकी विवि की वेबसाइट पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। वहीं 31 मई को बीटेक और बी फार्मेसी की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाना प्रस्तावित है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App