सावित्री स्कूल की महविश मैरिट में

दसवीं के परीक्षा परिणाम में हासिल किया नौवां स्थान, अभिभावकों को बांटी मिठाई

स्टाफ रिपोर्टर-हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, जिसमें सावित्री पब्लिक स्कूल हमीरपुर का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। सावित्री स्कूल की छात्रा महविश ने पूरे नौवां स्थान हासिल कर स्कूल को गौरवान्वित किया। उसकी इस बड़ी उपलब्धि पर स्कूल में खुशी का माहौल है। सावित्री स्कूल के अन्य छात्रों ने भी अच्छे अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। इनमें नैंसी चंदेल ने 95.6 फीसदी अंक हासिल कर स्कूल में दूसरा स्थान और मधु कुमारी ने 95.1 फीसदी अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं अंबिका सोनी ने 94.2 फीसदी, दिवेश कायस्था 91.6 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल का नाम चमकाया है। स्कूल के अन्य छात्रों ने 85 फीसदी से अधिक अंक हासिल कर अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर स्कूल चेयरपर्सन किरण शर्मा व मुख्य अध्यापिका नीलम कुमारी द्वारा छात्रा को सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया। स्कूल में दूसरा, तीसरा व चौथा स्थान हासिल करने वाली छात्राओं को भी प्रार्थना सभा में सम्मानित किया गया। स्कूल की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधक डेजी शर्मा ने छात्रा की हौसला अफजाई की और अध्यापक वर्ग के कड़े प्रयास की भी सराहना की और इनाम स्वरूप छात्रा को नकद धनराशि भेंट की गई। उन्होंने छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्कूल प्रबंधक द्वारा स्कूल के सभी बच्चों और उनके अभिभावकों को मिठाइयां बांटी गई।