कूड़ा फेंकने वालों का वीडियो बनाकर भेजें

नगरोटा सूरियां में खंड विकास अधिकारी ने जनता से मांगा स्वच्छता में सहयोग, जिला भर की पंचायतों के लिए दी सीख
निजी संवाददाता – नगरोटा सूरियां
नगरोटा सूरियां पंचायत में खंड अधिकारी श्याम सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक पंचायत प्रतिनिधियों के साथ हुई, जिसमें विशेष रूप से इस पंचायत में पूर्ण स्वच्छता पर कार्य करने के लिए विशेष रूप से कहा गया। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति शहर में खुले में कूड़ा करकट न फेंके। उन्होंने कहा कि पंचायत तथा शहर में जितनी भी नालियां इत्यादि हैं,उन्हें पूर्ण स्वच्छता के तहत साफ रखा जाए। बैठक में कहा गया कि भी व्यक्ति खुले में कूड़ा करकट सकता है, उसे जुर्माना लगाया जाए खंड विकास अधिकारी ने पंचायत नगरोटा सूरियां के साथ बैठक करके पंचायत में स्वच्छता की ओर विशेष ध्यान देने के आदेश दिए।

उन्होंने सभी प्रतिनिधियों सहित प्रधान उपप्रधान, वार्ड पंच को कहा कि इस विषय पर सभी लोगों को विशेष रूप से जागरूक करें और उन्होंने दुकानदारों से भी आग्रह किया कि पैकिंग की पॉलीथिन को इधर उधर न फेंक कर पंचायत में जमा करवाएं। खंड विकास अधिकारी ने बाद में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ नगरोटा सूरियां बस स्टैंड तथा बाजार में स्वयं जाकर एक एक दुकानदार के साथ बात की और सभी को निर्देश दिए कि कोई भी दुकानदार खुले में कूड़ा नहीं फेंकेगा। कोई पॉलिथीन इत्यादि बेचेगा, तो उस पर कानून के तहत कार्रवाई होगी। उन्होंने पंचायत को निर्देश दिए गए कि जो भी व्यक्ति कूड़ा कहीं खुले में फैलाता है तो उसकी फोटो व वीडियो बनाएं और तुरंत कार्यालय में भेजें। जिला भर में जागरूक जनता अपने-अपने बीडीओ आफिस में स्वच्छता की अनदेखी करने वाले लोगों की शिकायत कर सकते हैं। जिला प्रशासन स्वच्छता को लेकर गंभीर है।