ग्लोबल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के छात्र ने पौंग बांध का दौरा किया

By: May 27th, 2023 12:02 am

निजी संवाददाता-अमृतसर

ग्लोबल ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूटस के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों ने पौंग बांध का दौरा किया। पौंग बांध भारत की सबसे ऊंची झील है जो 1975 में शिवालिक पहाडिय़ों बनाई गई थीं, जोकि आद्र्रभूमि क्षेत्र में ब्यास नदी पर स्थित है। छात्रों ने हाइड्रो पावर के काम को समझने के लिए पावर हाउस का दौरा किया। छात्रों ने स्पिलवे संरचना का दौरा किया और सीखा कि वहां कितनी बिजली पैदा की जा सकती है और संयंत्र कैसे काम करते हैं। सिविल इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों के साथ षिक्षक सदस्यों इंजी. जसपिंदर सिंह, इंजीनियर कमलजीत सिंह, इंजीनियर गुरफताब सिंह संधू तथा इंजी ् शगुन पुरी ने बांध के निर्माण के दौरान साइट पर मौजूद इंजीनियरों से संरचना, हाइड्रोलिक्स और बिजली उत्पादन के बारे में जानकारी ली। ग्लोबल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के वाइस चेयरमैन डॉ. आकाशदीप सिंह चंदी ने कहा कि इस तरह के दौरे सीखने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं क्योंकि ये छात्रों को साइट पर प्रामाणिक और व्यावहारिक अनुभव प्रदान करते हैं और मौके पर काम करने वाले विशेषज्ञों और पेशेवरों से मार्गदर्शन प्राप्त करते हैं। इस दौरान छात्रों का ज्ञान बढ़ा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App