नंगल जरियालां के छात्रों ने लहराया परचम

By: May 27th, 2023 12:11 am

श्री साईं बाबा स्कूल का रिजल्ट रहा शत-प्रतिशत, चेयरमैन घनश्याम सिंह ने छात्रों का करवाया मुंह मीठा

स्टाफ रिपोर्टर-दौलतपुर चौक
क्षेत्र के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान श्री साईं बाबा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंगल जरियालां का हिप्र स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं का जहां परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। वहीं इस स्कूल की छात्रा आस्था मात्र दो अंकों से मैरिट सूची में आने से चूक गई, फिर भी स्कूल के चेयरमैन घनश्याम सिंह ने विद्यार्थियों का मुंह मीठा करवाकर अभिवादन किया और भविष्य में विशेषकर जमा दो कक्षा में मैरिट में आने हेतु अभी से जुट जाने का आह्वान किया। स्कूल की छात्रा आस्था ने दसवीं के परीक्षा परिणाम में 700 में से 684 अर्थात 97.7 प्रतिशत अंक प्राप्त किए और मात्र दो अंकों से टॉप टेन की मैरिट सूची में आने से रह गई। जबकि छात्रा दिशा 97.28 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर एवं 96.7 फीसदी अंकों के साथ अवांशिका स्कूल में तृतीय स्थान पर रही।

इसके अलावा आरुषि ने 95.8 फीसदी, उपेंद्र ने 91.4 प्रतिशत, कोमल ने 89.5 प्रतिशत, आनंदी ने 87.4 प्रतिशत, शुभम ने 81.8 प्रतिशत और राहुल ने 72.5 प्रतिशत अंक प्राप्त करके स्कूल का नाम चमकाया। इससे पहले स्कूल का बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है एवं सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उतीर्ण हुए हैं। जिनमे जैसमीन एवं अरमान ने 94 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से प्रथम स्थान अर्जित किया है जबकि सानिया परमार ने 93 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय और सुमित ने 89 फीसदी अंकों के साथ तृतीय स्थान अर्जित किया है। अभिषेक 73 प्रतिशत अंकों के साथ चतुर्थ स्थान पर रहे हैं। उधर स्कूल पहुंचने पर टॉपर्स का मुंह मीठा करवाकर स्वागत किया गया, साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। चेयरमैन कर्नल मोहिंदर सिंह ने बताया कि चरित्र एवं अनुशासन के साथ स्कूल में गुणवत्ता आधारित शिक्षा प्रदान की जा रही है, यही वजह है कि स्कूल के सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इस अवसर पर संगीता कुमारी, सुमन कुमारी, दीक्षा इत्यादि अध्यापक उपस्थित रहे।