सुजानपुर टीहरा का रिजल्ट 100 फीसदी

By: May 27th, 2023 12:10 am

अर्पित शर्मा ने 681 अंक लेकर हासिल किया प्रथम स्थान, अनमोल राज दूसरे नंबर पर

निजी संवाददाता-सुजानपुर
महाराजा संसार चंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुजानपुर टीहरा के दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। स्कूल में अर्पित शर्मा पुत्र रमन कांत शर्मा ने 681 अंक लेकर प्रथम स्थान, अनमोल राज सिंह पुत्र राज कुमार ने 670 अंक लेकर दूसरा स्थान, अनीष शर्मा पुत्र संजय कुमार ने 664 अंक लेकर तीसरा तीसरा स्थान, मनन कश्यप पुत्र मनोज कुमार ने 660 अंक लेकर चौथा स्थान, अश्वनी कुमार ठाकुर पुत्र बलदेव सिंह ने 655 अंक लेकर पांचवां स्थान, मन्नत पुत्री नवीन कुमार अग्निहोत्री ने 647 अंक लेकर छठा स्थान, आर्यव्रत पुत्र नसीम राजा व शौर्य गुप्ता पुत्र विकास गुप्ता ने 637 अंक लेकर सातवां स्थान, कशिश पुत्री राजेंदर सिंह व पायल शर्मा पुत्री जितेंदर कुमार ने 636 अंक लेकर आठवां स्थान, हर्षिता पुत्री राजेंदर कुमार ने 632 अंक लेकर नवम स्थान, वाणी स्वरूप पुत्री स्वरूप चंद ने 629 अंक लेकर दसवां स्थान, काजल पुत्री राजेश कुमार ने 625 अंक लेकर ग्यारहवां स्थान, किरण कुमारी पुत्री दीप सिंह ने 624 अंक लेकर लेकर बारहवां स्थान, सेजल कुमारी पुत्री चंचल सिंह ने 622 अंक अंक लेकर तेरहवां स्थान, अनन्या पुत्री नरेश कुमार ने 618 अंक लेकर चौदहवां स्थान, अयुशिका ठाकुर पुत्री मनोहर लाल ने 616 अंक लेकर पंद्रहवां स्थान, सान्वी पाठक पुत्री सुनील कुमार पाठक ने 615 अंक लेकर सोलहवां स्थान, जाहनवी पुत्री धीरेंदर शर्मा ने 611 अंक लेकर सत्रहवां स्थान, वंश सर्याल पुत्र अनिल कुमार ने 608 अंक लेकर अठाहरवां स्थान, नैंसी पुत्री विपिन कुमार ने 606 अंक लेकर 19वां स्थान, समृति पुत्री पविंदर कुमार ने 605 अंक लेजर 20वां स्थान और नितिन रांगड़ा पुत्र संजय रांगड़ा ने 21वां स्थान प्राप्त किया। स्कूल के 56 विद्यार्थियों ने दसवीं की परीक्षा दी थी, जिसमें से अधिकतम छात्रों ने परीक्षा 75 प्रतिशत अंक से अधिक लेकर उत्तीर्ण की है। स्कूल के मुख्य सलाहकार दिनेश गुप्ता, स्कूल निदेशक नसीम राजा, प्रिंसीपल रीना शर्मा और स्कूल प्रबंधन समिति ने सभी विद्यार्थियों उनके अभिभावकों और सभी अध्यापकों को बच्चों के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम की बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App