दिलजीत-परिणीति की फिल्म ‘चमकीला’ का टीजर रिलीज
मुंबई। दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म चमकीला का टीजर रिलीज कर दिया गया है। निर्देशक इम्तियाज अली जल्द ही बायोपिक ‘चमकीला’ लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की मुख्य है। यह फिल्म सच्ची घटना से प्रेरित है।फिल्म का पहला टीजर रिलीज कर दिया है। जिसमें चमकीला के तौर पर दिलजीत का लुक भी सामने आया है।
परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के टीजर को शेयर किया है। इस वीडियो में दिलजीत दोसांझ चमकीला के रूप में नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए परिणीति ने कैप्शन में लिखा है,’आपने उसकी आवाज सुनी है, अब उसका स्टोरी सुनिए’ फिल्म चमकीला में परिणीति अमरजोत कौर का किरदार निभा रही हैं, वहीं दिलजीत फिल्म में चमकीला की भूमिका में है। यह फिल्म पंजाब के मशहूर सिंगर चमकीला और उनकी पत्नी अमरजोत की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म चमकीला जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
View this post on Instagram