748 टीजीटी को लेक्चरर प्रोमोट करे प्रदेश सरकार, राजकीय टीजीटी कला संघ ने जल्द मांगी राहत

By: May 24th, 2023 9:05 pm

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला

हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रवक्ता भर्ती के 1134 पद कमीशन से भरने हेतु स्वीकृत किए हैं। वर्तमान में प्रवक्ता के पद 50 प्रतिशत पदोन्नति और 50 प्रतिशत कमीशन से भरे जाते हैं। ऐसे में टीजीटी से प्रवक्ता प्रोमोशन भी 1148 पदों पर होनी चाहिए, लेकिन केवल 400 टीजीटी को ही प्रवक्ता प्रोमोट किया गया है। वार्षिक पदोन्नति में अब प्रवक्ता के 748 पद प्रोमोशन से भरे जाने आपेक्षित हैं और सरकार इस बारे में उचित निर्देश शिक्षा विभाग को दे। यह मांग राजकीय टीजीटी कला संघ प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कौशल और महासचिव विजय हीर ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से की है। संघ ने रोष जताया कि 19 अगस्त, 2011 से पूर्व नियुक्त टीजीटी पर प्रवक्ता पदोन्नति हेतु कोई न्यूनतम अंक प्रतिशतता की शर्त नहीं लगाई गई है और इस तिथि के बाद नियुक्त टीजीटी को प्रवक्ता बनने हेतु 50 प्रतिशत अंकों की शर्त अनिवार्य रूप से लागू की है, जिसके चलते वर्तमान सूची में भी अनेकों टीजीटी पदोन्नति से वंचित हो गए।

एक ही पोस्ट के लिए दो तरह के भर्ती पदोन्नति नियम होना अनुचित है और संघ इस मामले में मुख्यमंत्री से मिलेगा। अगर समस्या हल न हुई तो ये मामला हाई कोर्ट जाएगा। इसके अलावा टीजीटी से हेडमास्टर प्रमोशन सूची और 700 टीजीटी के नियमितीकरण की सूचिया शीघ्र जारी करने की अपील भी संघ ने शिक्षा विभाग से की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App