दो करोड़ से बनेगी तिंदी-भुजूंड सडक़

लाहुल-स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने किया खुलासा; लोगों को जल्द मिलेगी राहत, काम जारों पर

अशोक राणा-केलांग
प्रदेश सरकार द्वारा जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में सडक़ नेटवर्क को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जनजातीय उपयोजना के तहत समुचित धन की व्यवस्था की गई है। सडक़ बिजली, पानी, स्वास्थ्य शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है यह वाक्य लाहुल- स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने उपमंडल उदयपुर के ग्राम पंचायत उदयपुर व तिंदी व भुजूंड गांव में जनसभा के दौरान लोगों की समस्याएं सुनते हुए कही। विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि ग्राम पंचायत तिंदी के भुजूंड गांव तक प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत सडक़ के निर्माण पर दो करोड़ पर की धनराशि व्यय की जा रही है।

विधायक रवि ठाकुर ने यह भी कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में जिला लाहुल स्पीति का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित बनाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि तिंदी ग्राम पंचायत के संपर्क मार्ग अगाहर से बाड़ा तक सात लाख, लोहणी मार्ग पर तीन लाख बरोड केंण मार्ग पर चार लाख भुजूंड से रसयानी मार्ग पर पांच लाख, बकरवाल मार्ग पर पांच लाख की धनराशि व्यय की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिंदी के भवन निर्माण कार्य पर एक करोड़ 30 लाख रुपए की धनराशि से निर्मित किया जाएगा और बेहतरीन चिकित्सा उपकरण भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल तिंदी के अतिरिक्त भवन के निर्माण पर भी 16 लाख की धनराशि व्यय की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि मेला ग्राउंड तिंदी के परिसर के सौंदर्यीकरण कार्य पर एक लाख की धनराशि का प्रावधान किया गया है। एचडीएम