जब तक मांगें पूरी नहीं, तब तब देंगे धरना
सनोली में अरसे से दिक्कतें झेल रहे ग्रामीणों ने हक पाने के लिए दिया धरना
स्टाफ रिपोर्टर — संतोषगढ़
ऊना विधान सभा के तहत पड़ते पांच गांव सनोली, मजारा, बिनेवाल, पूना, व मलूकपुर वासियों ने आए दिन हो रहे गैस रिसाव व भूजल खऱाब होने से परेशान होकर रविवार सुबह 11 बजे से सांकेतिक धरना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह धरना तब तक चलेगा, जब तक उनकी मांगे पूरी नही होगी। प्रदर्शनकारियों ने बताया की हमारे क्षेत्र में भूजल पीने लायक नहीं रहा है, जिसका मुख्य कारन सीमा पर लगे रासायनिक उद्योग का बेस्टेज है, जो भूजल में जाकर उसे प्रदूषित कर रहा है।
सांसद भी सिर्फ वोटो के समय ही क्षेत्र में दर्शन देते हंै और उसके बाद गायब ही रहते है। हम उनके गुमशुदगी के पोस्टर भी अपने क्षेत्र में लगाएंगे, जिन्हें देख कर शायद उनको हमारी याद आ जाए। प्रदर्शनकारियों का कहना है उनका क्षेत्र पिछले लंबे समय से प्रदूषण की मार झेल रहा है जिसके लिए क्षेत्रवासियों ने पंजाब में एक रिट डाली थी और पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट ने अपनी जजमेंट में कहा था कि इस क्षेत्र में कोई भी रेड कैटागिरी का उद्योग नहीं लग सकता। सिर्फ ग्रीन कैटागिरी का उद्योग ही लग सकता है। इसके वावजूद सरकारों की मिलीभगत से जहा धड़ल्ले से रासायनिक उद्योग लग रहे हैंै। इस धरने में हिमाचल किसान सभा ऊना के अध्यक्ष रणजीत सिंह, नरेंद्र सिंह, रविंदर सिंह, प्रीतम सिंह, जोरावर सिंह, अवतार, कमलजीत, सतविंदर, जरनैल सिंह, श्याम लाल, हरकरणजोत, प्रेम सिंह, जसवीर, जरनैल सिंह, अमरीक सिंह, मनजिंदर आदि उपस्थित रहे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App