पांवटा में बीडीसी की बैठक में हंगामा

कई माह से महज आश्वासन दिए जाने पर अफसर के खिलाफ की नारेबाजी

कार्यालय संवाददाता- पांवटा साहिब
पांवटा साहिब ब्लॉक सभागार में बीडीसी सदस्यों की बैठक आयोजित हुई, जिसमें कई विषयों पर चर्चा हुई। लेकिन बैठक के दौरान बीडीसी सदस्यों ने जैसे ही अपनी समस्याएं रखी और समस्या का समाधान न होता देख हंगामा शुरू हो गया। हंगामेदार बैठक के दौरान बीडीसी सदस्यों ने ब्लॉक अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस बैठक में तीन दर्जन से अधिक सदस्य पहुंचे थे। इस दौरान बीडीसी सदस्यों ने अपनी समस्याएं उठाई और उन्हें आश्वासन दिया गया कि अगली सभा में सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। वहीं बीडीसी सदस्यों का कहना है कि पिछले कई माह से आश्वासन पर आश्वासन दिए जा रहे हैं, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है। इस दौरान जामना वार्ड से बीडीसी सदस्य जगदीश चौहान ने अपनी मांग पूरी न होने को लेकर आक्रोश जताया और ब्लॉक अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सभा छोडक़र बाहर चले गए।

उनके समर्थन में बीडीसी उपाध्यक्ष सुनील चौहान सहित कई सदस्य बैठक का बहिष्कार करते हुए बाहर निकल आए। कुछ महिला बीडीसी सदस्यों ने भी बैठक में हिस्सा लेते हुए नाराजगी जाहिर की। बजाया जा रहा है कि उक्त सभी बीडीसी सदस्य ब्लॉक अधिकारी से खासे नाराज हैं। पांवटा ब्लॉक अधिकारी पर बीडीसी सदस्यों के लिए वित्तीय प्रबंध न करने व सदस्यों द्वारा विकास कार्यों को लेकर ली गई लिखित जानकारी उचित ढंग से न दिए जाने को लेकर आक्रोशित हैं।