वन मंडल सोलन जन-जन तक पहुंचा रहा ‘मिशन लाइफ’ का संदेश

By: May 23rd, 2023 12:18 am

लगभग 60 स्कूलों में किया जा चुका है जागरूक, विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में शुरू किया गया है मिशन

स्टाफ रिपोर्टर-सोलन
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आरंभ किए गए मिशन लाइफ को जन-जन तक पहुंचाने के लिए वन मंडल सोलन पूरी तरह सजग है। वन मंडलाधिकारी के मार्गदर्शन में वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने मिशन लाइफ को प्रसारित करने का जि मा बखूबी निभाया हुआ है। अभी तक वन मंडल सोलन के अंतर्गत आने वाले करीब 60 स्कूलों में इसको लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। इन कार्यक्रमों में मिशन लाइफ से जुड़ी विशेष बातों को विद्यार्थियों व अध्यापकों को बताया जा रहा है और उन्हें अन्य लोगों को जागरूक करने का आग्रह भी किया जा रहा है। बता दें कि आगामी 5 जून को मनाए जाने वाले विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में शुरू किए गए मिशन लाइफ को वन विभाग के द्वारा सोलन वन मंडल के अंतर्गत स्थित लगभग 60 स्कूलों में प्रसारित किया गया। मिशन लाइफ के माध्यम से जन-मानस को दैनिक जीवन में छोटे-छोटे बदलाव लाकर पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने का संदेश दिया जा रहा है।

इस संदेश के अनुरूप प्राकृतिक खेती, जरूरत ना होने पर बिजली के स्विच व नल को बंद करना, इलेक्ट्रिक वाहन व एलईडी बल्ब का प्रयोग, घरों में बारिश के पानी को इकट्ठा करने के लिए रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम व स्टोरेज टैंक का निर्माण करवाना, आम जीवन में प्लास्टिक के प्रति 3-आर कॉंसेप्ट रिड्यूस, रियूज़ और रिसाइकल को अपनाने का प्रचार किया जा रहा है। इस संदेश के साथ मिशन लाइफ को सार्थक रूप से दैनिक जीवन में अपनाने की प्रतिज्ञा सभी वन रक्षकों के द्वारा दिलवाई गई। साथ ही स्कूलों के नजदीक पॉलीथीन हटाओ अभियान भी चलाया जा रहा है। इस गतिविधि को वन रेंजर दिनेश अंगिरस द्वारा परवाणू व धर्मपुर, वन रेंजर लच्छीराम द्वारा सुबाथू व कंडाघाट, वन रेंजर नेमा छेरिंग द्वारा सोलन व वन रेंजर अनिल ठाकुर द्वारा चायल क्षेत्र में संचालित किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस के अंतर्गत मिशन लाइफ को जन-जन तक पहुंचाने के लिए वन मंडल सोलन कार्यरत है। वन मंडल सोलन में अभी तक लगभग 60 स्कूलों में प्रसार किया गया है। वन अधिकारी व कर्मचारी मिशन लाइफ के माध्यम से जन-मानस को दैनिक जीवन में छोटे-छोटे बदलाव लाकर पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने का संदेश दे रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App