धमांदरी में शराब फैक्टरी का जबरदस्त विरोध
सिटी रिपोर्टर-ऊना
धमांदरी में शराब फैक्टरी के विरोध में ग्रामीण लामबंद हो गए हैं। आधा दर्जन ग्राम पंचायतों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर मनमर्जी से गांव धमांदरी में शराब की फैक्टरी खोलने की अनुमति दी, तो ग्रामीण प्रदर्शन करने के साथ ही चक्का जाम करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। शुक्रवार को शराब फैक्टरी का विरोध करने के लिए छह ग्राम पंचायतों ने कार्यकारी उपायुक्त महेंद्रपाल गुर्जर से मिले। ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि करीब दो वर्ष से धमांदरी में शराब फैक्टरी खोलने के लिए कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य पंजाब में नशे के कई मामले आ रहे हैं और गांव में शराब की फैक्टरी खुलने से स्थानीय लोग भी नशे की गिरफ्त में आ जाएंगे। ग्रामीणों ने शराब की फैक्टरी न खोलने का मामला अपनी पंचायतों में उठाया है। इसके चलते धमांदरी क्षेत्र की छह ग्राम पंचायतों ने शराब फैक्टरी खोलने का पुरजोर विरोध दर्ज करवाया है। उधर, कार्यकारी उपायुक्त महेंद्रपाल गुर्जर ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि मामले को लेकर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।