जब तक टीचर नहीं, बच्चों को नहीं भेजेंगे स्कूल

By: May 19th, 2023 12:16 am

प्राथमिक पाठशाला ठाकरी मट्टी में स्थायी अध्यापक न होने से नाराज अभिभावकों ने लिया फैसला, स्कूल में पसरा सन्नाटा

सुनील शर्मा-सुंडला
ग्राम पंचायत ठाकरी मट्टी की प्राथमिक पाठशाला में स्थायी अध्यापक न होने से नाराज अभिभावकों ने बीते बुधवार को संपन्न एसएमसी की बैठक में लिए फैसले के अनुसार गुरुवार को बच्चों को स्कूल पढऩे के लिए नहीं भेजा। हालांकि पाठशाला में डेपुटेशन पर नियुक्त अध्यापक ड्यूटी पर पहुंच गया, लेकिन लंबे इंतजार के बाद भी बच्चे नहीं पहुंचे। इस कारण पाठशाला परिसर में सन्नाटा पसरा रहा। उल्लेखनीय है कि प्राथमिक पाठशाला छुद्रा में इन दिनों स्थायी अध्यापक न होने से डेपुटेशन के जरिए पठन-पाठन का काम चलाया जा रहा है। इससे पाठशाला में पढऩे वाले 22 बच्चों की पढ़ाई सुचारू तरीके से नहीं हो पा रही है।

अभिभावकों व एसएमसी कमेटी की विभिन्न मंचों पर स्थायी अध्यापक की नियुक्ति की मांग पर कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। इसके चलते गत रोज संपन्न एसएमसी की बैठक में यह फैसला लिया गया था कि जब तक स्कूल में स्थायी तौर पर अध्यापक का पद नहीं भरा जाता है तब तक अभिभावक अपने बच्चों को पाठशाला में पढऩे के लिए नहीं भेजेगें। इस फैसले के मुताबिक गुरुवार को अभिभावकों ने बच्चों को पाठशाला में पढऩे के लिए नहीं भेजा। उधर, प्राथमिक पाठशाला छुद्रा की एसएमसी कमेटी के प्रधान नरेंद्र कुमार ने बताया कि सरकारी उदासीनता के चलते अभिभावकों को नौनिहालों को पाठशाला में पढऩे के लिए न भेजने का कड़ा फैसला लेने को मजबूर होना पड़ा है। उन्होंने कहा कि पाठशाला में स्थायी तौर पर अध्यापक की नियुक्ति न होने तक अभिभावक अपने बच्चों को पढऩे के लिए न भेजने के फैसले पर अडिग हैं। -एचडीएम


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App