ग्रीन एप्पल पब्लिक स्कूल में तनाव मुक्त रहने पर कार्यशाला

By: May 31st, 2023 12:17 am

शिक्षकों के लिए कॉर्डोवा ने लगाया विशेष शिविर, तनाव को खुशी में बदलने के दिए टिप्स

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बीबीएन
ग्रीन एप्पल पब्लिक स्कूल बद्दी के शिक्षकों के लिए कॉर्डोवा के सहयोग से तनाव को खुशी में कैसे परिवर्तित करें विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। प्रशिक्षण सत्र में लगभग 26 शिक्षकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रतिभागियों को विभिन्न अभिनव विषयों पर अपने विचारों को साझा करने और समझाने के लिए बनाया गया था।

इस दौरान प्रतिभागियों ने विभिन्न नवीन विषयों पर अपने विचारों को साझा किया। कार्यशाला का समापन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेत विपिन शर्मा के ज्ञानवर्धक विचारों और सुझावों के साथ हुआ। बता दें कि विपिन एक सेलिब्रिटी प्रेरक वक्ता हैं, जो टॉपरैंकर के एमडी भी हैं और यूट्यूब पर भी काफीं प्रसिद्ध हैं। कार्यशाला में शिक्षकों द्वारा तनाव प्रबंधन पर रिसोर्स पर्सन द्वारा मूल्यवान विचार और सुझाव प्रदान किए गए। इसके अलावा प्रभावी और सक्रिय शिक्षा पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर चेयरमैन दलबीर सिंह विर्क और प्रिंसीपल नवजीत कौर विर्क बिशेष तौर पर उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App