WTC : रिकी पोंटिंग का मानना, डब्ल्यूटीसी फाइनल में विराट के विकेट पर रहेगी आस्ट्रेलिया की नजर

By: May 20th, 2023 12:06 am

नई दिल्ली – आस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का मानना है कि अगले महीने होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में विराट कोहली के विकेट पर ऑस्ट्रेलिया के हर गेंदबाज की नजरें होंगी। चूंकि उसका आत्मविश्वास आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद काफी बढ़ा है। सात जून से इंग्लैंड के ओवल पर भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाली आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पूर्वावलोकन के मौके पर आस्ट्रेलिया के सफलतम पूर्व कप्तान ने कहा, एक महीने पहले बंगलुरु में आईपीएल मैच के दौरान मेरी विराट से बात हुई और उसने बताया कि वह महसूस कर रहा है कि अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौट आया है। कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुरुवार को खेले गए मैच में आईपीएल में अपना छठा शतक जड़ा और अब तक 13 मैचों में 538 रन बना चुके हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की गदा के अनावरण के मौके पर पोंटिंग ने कहा, मुझे यकीन है कि ऑस्ट्रेलिया के सभी गेंदबाजों की नजरें उसके विकेट पर होगी। फाइनल मुकाबला भारत के शीर्षक्रम और आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों के बीच रहेगा और बेहतरीन टेस्ट क्रिकेट की सौगात मिलेगी। उन्होंने कहा कि भारत को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी खलेगी। उन्होंने कहा, भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं। केएल राहुल नहीं हैं और बुमराह की कमी भी खलेगी। लेकिन मोहम्मद शमी फॉर्म में है और उम्मीद है कि दोनों टीमें अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश उतार सकेंगी वरना क्रिकेटप्रेमियों को बहुत निराशा होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App