हिमाचल की बेटी को यंग अचीवर अवार्ड, उझनिया कंपनी के एमडी ने दिशिता सिंह को दिया सम्मान

By: May 18th, 2023 12:07 am

नीलम ठाकुर — मोहाली

उझनिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी हर नौजवान पीढ़ी को आगे बढऩे के लिए करती है प्रेरित। हाल ही में मिस हिमाचल के इवेंट में उन्होंने एक युवा गायिका को सम्मानित किया है। दिशिता सिंह देवभूमि हिमाचल की रहने वाली हैं। यहां अपनी कला से हिमाचल गॉट टेलेंट की रनरअप और सुरों की सरताज रह चुकी है। हिमाचल की उभरती हुई गायिका दिशिता सिंह को उझनिया प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से यंग अचीवर अवॉड्र्स सम्मानित किया गया। यहां अवाड्र्स उझनिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एमडी प्रमोद गोयल द्वारा दिया किया गया। उझनिया प्राइवेट लिमिटेड देश में टैलेंट को बढ़ावा और प्रोतसाहन देने का प्रयास कर रही है ताकि आने वाली पीढ़ी आगे बढ़ सके और देश का नाम रोशन कर सकें। दिशिता सिंह ने कम उम्र में कुशलता योगिता प्राप्त करके हमारी वर्तमान पीढ़ी को काफी उम्दा उदहारण दिया है। उन्होंने उझनिया प्राइवेट लिमिटेड को अवार्ड के लिए आभार व्यक्त किया।