नगरोटा सूरियां- लंज मार्ग पर भी गौर करें सीएम सुक्खू
लोगों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्ख से लगाई गुहार, सडक़ बनी नाला
निजी संवाददाता- नगरोटा सूरियां
मुख्यमंत्री जी! नगरोटा सूरियां- लंज सडक़ का कब सुधार किया जाएगा। यह गुहार लोगों ने मुख्यमंत्री से लगाई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू जी यहां पर भी कुछ कृपा कर दें। तीन विधानसभा क्षेत्र शाहपुर, जवाली व देहरा की क्षेत्र के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री सुखराम से आग्रह किया है कि कांगड़ा दौरे के दौरान आप गगल- लंज-नगरोटा सूरियां का भी दौरा करें और देखें कि इस सडक़ का क्या हाल है, ताकि आपको धरातल की सच्चाई का पता चल सके। यह सडक़ नहीं, एक नाले का रूप बन चुकी जनता ने कहा है कि आप जब हरिपुर दौरे में के लिए आए थे तो लोगों को आशा थी कि इस सडक़ पर भी बात होगी, लेकिन कुछ नहीं हुआ।
आजकल आप कांगड़ा दौरे पर हैं। लोगों को कांगड़ा के विकास की उम्मीद भी जगी है। 26 मई को देहरा विधानसभा हल्के में कई सडक़ों के शिलान्यास व उद्घाटन अपने किए, लेकिन देहरा सहित जवाली, कांगड़ा व शाहपुर हलकों की जनता सहित पर्यटकों की सुविधा के लिए कई दशक पहले बनी नगरोटा सूरियां-लंज-गगल सडक़ की हालत कब सुधरेगी। इसका जवाब जनता मुख्यमंत्री से मांग रही है। 36 किमी लंबी नगरोटा सूरियां-लंज-गग्गल पर एक तरफ विश्व प्रसिद्ध मसरूर मंदिर तो दूसरी तरफ विशालकाय पौंग झील पड़ती है और इन ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों को देखने के लिए सैकड़ों पर्यटक व श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं, लेकिन सडक़ की दुर्दशा देख दोबारा आने की जहमत नहीं उठाते हैं। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री धर्मशाला से गगल-लंज-नगरोटा सूरियां सडक़ मार्ग से होते हुए अवश्य इस सडक़ को देखें। सरकार द्वारा पर्यटन की दृष्टि से विकास के बड़े-बड़े दावे तो किए जा रहे हैं, लेकिन जब तक सडक़ें ठीक नहीं होंगे, तो पर्यटक कैसे आएगा।