दूसरे साल भी टीएचई में रैंकिंग में शूलिनी ने मनाई जगह

By: Jun 3rd, 2023 12:18 am

टाइम्स हायर एजुकेशन यूनिवर्सिटी इम्पैक्ट रैंकिंस में दूसरी बार मिली स्थान, देश विश्वविद्यालयों में नंबर 2 पर बरकरार

मुकेश कुमार-सोलन
टाइम्स हायर एजुकेशन (टीएचई) यूनिवर्सिटी इम्पैक्ट रैंकिंग्स 2023 द्वारा शूलिनी यूनिवर्सिटी को लगातार दूसरे वर्ष प्रतिष्ठित टॉप 200 ग्लोबल यूनिवर्सिटीज में स्थान दिया गया है। यूनिवर्सिटी ने अमृता विश्व विद्यापीठम के बाद देश के सभी विश्वविद्यालयों में नंबर 2 के रूप में अपना स्थान बरकरार रखा है, और 101-200 श्रेणी में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के साथ बराबरी पर है। यूनिवर्सिटी को पिछले साल भी ओवरऑल 101-200 बैंड में रैंक मिला था। शूलिनी यूनिवर्सिटी ने एलपीयू और चितकारा यूनिवर्सिटी के साथ संयुक्त राष्ट्र द्वारा अनिवार्य सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के तहत जलवायु परिवर्तन के लिए देश में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

कुल मिलाकर, नौ भारतीय विश्वविद्यालयों ने शीर्ष 400 में अपनी जगह बनाई है, जो स्थिरता और प्रभावशाली अनुसंधान के प्रति उनकी निरंतर प्रतिबद्धता का प्रमाण है। रैंकिंग, अब अपने पांचवें वर्ष में, दुनिया की एकमात्र रैंकिंग है जो एसडीजी में विश्वविद्यालयों के योगदान को मापती है और चार व्यापक क्षेत्रों में स्थिरता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का आकलन करती है वे हैं अनुसंधान, प्रबंधन, आउटरीच और शिक्षण। इस वर्ष 115 देशों या क्षेत्रों के 1700 से अधिक विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन किया गया। प्रत्येक 17 एसडीजी और समग्र रूप से लक्ष्यों में से प्रत्येक के लिए प्रगति को मापा गया, जिसमें 10 देशों और क्षेत्रों के 18 विश्वविद्यालयों ने नंबर एक स्थान हासिल किया। टीएचई द्वारा गुरुवार शाम को घोषित की गई प्रतिष्ठित रैंकिंग को उच्च शिक्षण संस्थानों की अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग के लिए स्वर्ण मानक दर्जा दिया जाता है। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App