पीरियोडिक टेबल नहीं पढ़ेंगे 10वीं के छात्र, किताब से लोकतंत्र-सोर्स ऑफ एनर्जी के चैप्टर भी हटाए

By: Jun 2nd, 2023 12:06 am

एनसीईआरटी से फिर किया बड़ा बदलाव

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान परिषद (एनसीईआरटी) के 10वीं कक्षा से पीरियोडिक टेबल हटाने के फैसले पर बवाल मचा हुआ है। एनसीईआरटी ने टेक्स्टबुक से पूरा चैप्टर ही हटा दिया है। इसे हटाने के पीछे परिषद ने छात्रों पर से बोझ हटाने का तर्क दिया है। गौरतलब है कि इसी साल परिषद ने विज्ञान की किताब से थियरी ऑफ इवोल्यूशन हटा दिया था। इस मसले पर काफी बवाल भी मचा था। गौरतलब है कि इस साल के शुरू में एनसीईआरटी ने थियोरी ऑफ इवोल्यूशन चैप्टर को 10वीं कक्षा से हटा दिया था। अभी एनसीईआरटी की जारी नए किताबों से कुछ चैप्टर को हटाने की जानकारी मिली। इसमें पीरियोडिक टेबल वाला चैप्टर भी हैं। विज्ञान की किताब से इन्वॉयरमेंटल सस्टेनबलिटी और सोर्स ऑफ एनर्जी। इसके अलावा डेमोक्रेसी पर शामिल चैप्टर को भी 10वीं कक्षा की पुस्तकों से हटा दिया गया है। एनसीईआरटी ने इन चैप्टर को हटाने को जरूरी बताते हुए कहा इससे छात्रों पर बोझ नहीं पड़ेगा। परिषद ने कहा कि डिफकल्टी लेवल, एक ही चीज अलग-अलग चैप्टर में होना और मौजूदा परिस्थिति में अप्रासंगिक विषय वस्तु के कारण भी यह फैसला किया गया है। हालांकि छात्र इन चैप्टर को आगे पढ़ सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें कक्षा 11 और कक्षा 12 में इस विषयों को चुनना होगा। गौरतलब है कि इसी साल एनसीईआरटी ने विज्ञान की किताब से थियरी ऑफ इवोल्यूशन को हटाने के लेकर लोगों के निशाने पर आया था। करीब 1800 वैज्ञानिकों और शिक्षाविदों ने इस मुद्दे पर खुला पत्र लिखा था। केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री सुभाष सरकार ने कहा कि कोविड के कारण कोर्स को तार्किक बनाया जा रहा है और बच्चों पर से बोझ को कम किया जा रहा है। अगर बच्चे डार्विन का सिद्धांत पढऩा चाहते हैं, तो वो वेबसाइट पर जाकर इसे पढ़ सकते हैं। कक्षा 12 में पहले से ही डार्विन का सिद्धांत किताब में है। इसलिए ऐसे झूठे प्रोपेगैंडा नहीं फैलाया जाना चाहिए।

तकनीकी विश्वविद्यालय में 18 तक ऑनलाइन भरें परीक्षा फॉर्म
हमीरपुर। तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने जून-जुलाई में प्रस्तावित परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। तकनीकी विवि से संबंधित सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी पहली से 18 जून तक बिना लेट फीस के ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। इसके अलावा जिन विद्यार्थियों की रि-अपीयर परीक्षाएं हैं, वे भी उपरोक्त तिथि में ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। 19 और 20 जून को परीक्षा फॉर्म भरने वाले विद्यार्थियों को लेट फीस देनी होगी। परीक्षा नियंत्रक अनुपम ठाकुर ने कहा कि सभी स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर विषयों की परीक्षा फॉर्म से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। परीक्षा फॉर्म और फीस से संबंधित ब्यौरा विद्यार्थी तकनीकी विवि की वेबसाइट पर देख सकते हैं। यूजी और पीजी विषयों के अंतिम सेमेस्टर के छात्रों को परीक्षा फीस के साथ डिग्री की फीस जमा करवानी होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App