145 पूर्व सैनिक अब पुलिस की वर्दी पहनकर करेंगे सेवा

तृतीय भारत आरक्षित वाहिनी पंडोह में 100 दिनों की ट्रेनिंग पूरी
10 जून को भव्य पासिंग आउट परेड डीजी हिमाचल प्रदेश करेंगे शिरकत

बालक राम- पंडोह
हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में 145 पूर्व सैनिक शामिल होने जा रहे हैं। देश ही सरहदों की रक्षा करने के बाद अब यह पूर्व सैनिक हिमाचल प्रदेश पुलिस की वर्दी पहन कर देश की सेवा करेंगे। तृतीय भारत आरक्षित वाहिनी पंडोहह मुख्यालय में इन 145 पूर्व सैनिकों की 100 दिनों की पुलिस ट्रेनिंग पूरी हो रही है। पासिंग आउट परेड 10 जून को हिमाचल प्रदेश के डीजी द्वारा ली जाएगी। तृतीय भारत आरक्षित वाहिनी पंडोह के समादेशक भगत सिंह ने बताया कि ये जवान देश की सीमाओं की सुरक्षा कर चुके हैं। हम इन्हें पुलिस की जिम्मेदारियों व आम जनमानस के जान माल की सुरक्षा संबंधित ट्रेनिंग देते हैं।

इनका प्रशिक्षण 20 फ रवरी 2023 से आरंभ हुआ था, जो 10 जून को पूरा होगा। उन्होंने बताया कि पासिंग आउट परेड में जुन्गा बैंड के 18 बैंड कास्टेबल भी शामिल होंगे। बता दें कि बटालियन का आलीशान मुख्यालय इस पासिंग आउट परेड के लिए दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। पासिंग आउट परेड एक भव्य समारोह के रूप में आयोजित की जाती है। जिसमें पुलिस के आला अधिकारियों के साथ.साथ स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि भी शामिल होते हैं। पासिंग आउट की भव्यता और गरिमा निश्चित रूप से हिमाचल पुलिस के गरिमामय इतिहास और कर्तव्य परायणता का प्रतीक होता है। एचडीएम