ठेके पर भर्ती होंगे 150 सफाई सेवक, नगर निगम होशियारपुर की जनरल हाउस मीटिंग में प्रस्ताव पास

By: Jun 3rd, 2023 12:08 am

निजी संवाददाता- होशियारपुर

मेयर नगर निगम सुरिंदर कुमार ने बताया कि शहर वासियों को अधिक से अधिक जन सुविधाएं देने के लिए अलग-अलग प्रस्ताव पास करने संबंधी हाउस की जनरल बैठक की गई। बैठक में डिप्टी कमिश्नर-कम-कमिश्नर नगर कोमल मित्तल, सहायक कमिश्नर संदीप तिवाड़ी, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी, डिप्टी मेयर रंजीता चौधरी, समूह पार्षद व नगर निगम के अलग-अलग अधिकारियों ने भाग लिया। मेयर सुरिंदर कुमार ने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए पहले चरण में 151 सफाई सेवकों व 40 सीवरमैनों की ठेके पर भर्ती की गई थी। अब दूसरे चरण में 150 सफाई सेवकों व 30 सीवरमैनों की ठेके पर भर्ती करने के कार्य में तेजी लाने के लिए दस्ती तौर पर आवेदन प्राप्त कर जल्द से जल्द यह भर्ती किए जाने वाले प्रस्ताव को पास किया गया।

व इस कार्य को समयबद्ध तरीके से निपटाने के लिए अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई। उन्होंने बताया कि लावारिस पशुओं व गौधन की संभाल के लिए नगर निगम की ओर से एकता नगर में जो सरकारी गौशाला चलाई जा रही है, उसके रख रखाव का कार्य श्रीगऊ सेवा समिति होशियारपुर की ओर से किया जा रहा हैए उसमें 5 फरवरी, 2023 से 4 फरवरी 2024 तक 1 वर्ष की वृद्धि की गई है। सीवरेज ब्लाकेज की समस्या को दूर किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App