इश्तहारों ने बिगाड़ी बड़सर की सूरत

By: Jun 4th, 2023 12:14 am

होर्डिंग्स लगाकर सरेआम उड़ाई जा रही विरूपण अधिनियम की धज्जियां

निजी संवाददाता-बड़सर
उपमंडल बड़सर में सार्वजनिक स्थानों व सरकारी संपत्ति पर विज्ञापन व होर्डिंग्स लगाकर सरेआम प्रदेश विरूपण अधिनियम की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, जबकि प्रशासन इस मसले पर मौन बैठा हुआ है। अधिनियम के मुताबिक किसी भी सार्वजनिक स्थान पर बिना अनुमति होर्डिंग्स व बैनर नहीं लगाए जा सकते हैं, जबकि सरकारी संपत्ति पर इन्हें लगाना गैरकानूनी है। नियमों के उल्ट उपमंडल के कस्बों बिझड़ी, गारली, मैहरे, सलोनी व एनएच किनारे होर्डिंग्स, बैनर व पोस्टर बिजली के खंभों, वर्षा शालिका व अन्य सरकारी संपत्ति पर लगे हुए हैं। इसके अतिरिक्त पेड़ों पर भी कीलों की सहायता से होर्डिंग्स लटकाकर कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

हालात यहां तक बिगड़ चुके हैं कि जिसका भी दिल करता है वह अपने होर्डिंग, बैनर जहां-तहां लगाकर चला जाता है। हैरानी की बात यह है कि कई विज्ञापनों में संबंधित पार्टी का पूरा पता व फोन नंबर लिखा होने के बावजूद भी प्रशासन इन पर कोई भी कार्रवाई नहीं कर पाया है। लोगों नें प्रशासन से मांग की है कि सार्वजनिक व सरकारी संपत्तियों का नुकसान करके अपना धंधा चमकाने वाले व्यक्तियों व संस्थानों पर कार्रवाई करके समस्या से निजात दिलवाई जाए। इस संदर्भ में पीडब्ल्यूडी एक्सईएन राजेंद्र कुमार का कहना है कि सडक़ किनारों पर होर्डिंग व प्रचार सामग्री लगाना गलत है। कर्मचारियों को ऐसे होर्डिंग्स की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए जाएंगे तथा इन्हें हटाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App