रूस-यूक्रेन जंग में सीजफायर नहीं चाहता अमरीका, ब्लिंकन बोले, यूक्रेन अपनी शर्तों पर समझौता नहीं कर पाएगा

By: Jun 4th, 2023 12:06 am

एजेंसियां—हेलसिंकी

रूस-यूके्रन जंग के बीच अमरीका सीजफायर के पक्ष में नहीं है। विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि अमरीका और उसके सहयोगियों को अभी सीजफायर या शांति वार्ता की बात नहीं करनी चाहिए। यूक्रेन अभी अपनी शर्तों पर समझौता करने की स्थिति में नहीं है और जब तक ऐसा नहीं हो जाता तब तक सीजफायर से उसकी रक्षा नहीं हो पाएगी। फिनलैंड दौरे पर गए एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि हमारा मानना है कि वास्तव में शांति लाने के लिए एक ऐसे यूक्रेन की जरूरत है जो भविष्य में किसी भी हमले का जवाब देने में सक्षम हो। अगर अभी सीजफायर हुआ तो इससे रूसी राष्ट्रपति पुतिन को यूक्रेन के उन इलाकों पर कंट्रोल करने का मौका मिल जाएगा जहां अभी उन्होंने कब्जा कर रखा है। साथ ही उसे फिर से हमले की तैयारी का समय मिल जाएगा। ब्लिंकन ने कहा कि रूस ने यूक्रेन के करीब 20 प्रतिशत हिस्से पर कब्जा कर रखा है। सीजफायर की स्थिति में ये इलाका उनके अधिकार क्षेत्र में चला जाएगा। ये दुनिया और खासकर रूस के लिए सही संदेश नहीं होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App