जखौली में अमृत सरोवर का किया निरीक्षण

By: Jun 3rd, 2023 12:18 am

किसानों की आय बढ़ाने और जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने शुरू की है योजना

स्टाफ रिपोर्टर-अर्की
अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत देवरा के ग्राम जखौली में बने अमृत सरोवर का शुक्रवार को कंडाघाट विकास खंड से आई टीम ने निरीक्षण किया। ज्ञात रहे कि किसानों की आय बढ़ाने और जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा अमृत सरोवर योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत किसानों को 50 हजार तालाब दिए जाने हैं। देश में बढ़ रहे जल संकट को देखते हुए सरकार द्वारा ये कदम उठाया गया है। इसी कड़ी में विकास खंड कुनिहार में इस योजना को सही से क्रियान्वयन करने व इसके निर्माण कार्य में बरती गई पारदर्शिता को देखने के लिए इन दिनों सोलन जिला के विकास खंड कंडाघाट से गठित की गई टीम दौरे पर है।

सामाजिक शिक्षा एवं खंड योजना अधिकारी सुनिला शर्मा की अगुवाई में आई हुई टीम विकास खंड कुनिहार की विभिन्न पंचायतों में बने हुए 19 अमृत सरोवरों का निरीक्षण कर रही है। टीम निरीक्षण के दौरान पंचायतों द्वारा बनाए गए अमृत सरोवरों की लंबाई, चौड़ाई व गहराई के साथ-साथ इसके निर्माण कार्य में तय किए गए दिशा-निर्देशों की सही से जांच कर रही है। विकास खण्ड कंडाघाट की सामाजिक शिक्षा एवं खंड योजना अधिकारी सुनिला शर्मा ने कहा कि इन दिनों वह अमृत सरोवरों के निर्माण कार्य को देखने के दिए गठित की गई टीम के साथ विकास खंड कुनिहार की विभिन्न पंचायतों का दौरा कर रही है। इस दौरान टीम द्वारा अमृत सरोवर के कार्यों की जांच परख की जा रही है। उन्होंने कहा कि ब्लॉक कुनिहार में बनाए गए अमृत सरोवरों का निर्माण कार्य बेहतर हुआ है। वहीं जहां कुछ कमियां रह गई हैं, उसके बारे में संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों को अवगत करवाया जा रहा है। बता दें कि 15 अगस्त, 2023 तक देश में 50 हजार अमृत सरोवर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके प्रथम चरण में अभी तक 40 हजार अमृत सरोवर बनाकर लोगों को समर्पित कर दिए गए हैं। अमृत सरोवर योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य जमीनी स्तर पर घट रहे जल स्तर को बढ़ाना व खेतों को सिंचित करने के साथ-साथ मछली पालन को बढ़ावा देना है। इस मौके पर टीम में ब्लॉक कंडाघाट की कनिष्ठ अभियंता सुलक्षणा जसवाल, त कृष्ण कुमार शर्मा सहित कुनिहार ब्लॉक के तकनीकी सहायक संजीव शर्मा साथ रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App